बाराबंकी
प्रसव पीड़ा होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकिन वहाँ लटका मिला ताला

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर (बाराबंकी ) जहां एक तरफ सरकार स्वास्थ्य विभाग में हर तरफ सारी सेवाएं मुहैया कराने में लगी हैं। वहीं कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बड्डूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटाई गांव निवासी विकलांग महिला को प्रसव पीड़ा उत्पन्न हुई तो 102 एंबुलेंस से क्षेत्रीय आशा बहू महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर लेकर पहुंची जहां पर केंद्र में ताला लटक रहा था। और अधिकारी नदारथ थे। महिला काफी देर से गेट पर छटपटा रही जब कोई भी डॉक्टर नहीं आया तो महिला निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल को चली गई। वही इस संबंध में जब प्रभारी अधीक्षक घुँघटेर डॉक्टर आर पी वर्मा से बात करने के लिए फोन पर संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं मिला