प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किए गए किसान मनोज शुक्ला का प्लांटेशन देखने पंहुची उनके गाँव

रिपोर्ट शमीम 9451254092
रामनगर। बाराबंकी प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किए गए किसान जैदपुर निवासी मनोज शुक्ला का प्लांटेशन देखने उनके गाँव पंहुची और हरियाली देखकर प्रसन्नता जताई। उन्होने तेरह एकड़ में फैले विभिन्न प्रजातियों के पेंड पौधों को देख कर उसके रख रखाव, देख रेख की जानकारी ली तथा पर्यावरण संरक्षण मे बेहतर योगदान की सराहना की। उन्हें बताया गया कि अभी और प्लांटेशन करना है जिसकी तैयारी हो रही है। मनोज शुक्ला ने बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने भगहर झील पंहुच कर हुए कार्यो की जानकारी ली तथा नर्सरी का निरीक्षण किया । रेंजर से किन किन प्रजातियों की नर्सरी हुई है इसकी जानकारी लेकर पौधरोपण की हुई तैयारियों को पूंछा । उनके साथ डीएफओ रुस्तम परवेज, रेंजर रामनगर सुबोध शुक्ला, रेंजर फतेहपुर पी के सिंह, बन दरोगा मोहित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।