बाराबंकी
प्रधान पति पर अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला

रिपोर्ट-समित अवस्थी मंडल संपादक प्रतिनिधि अयोध्या/ देवी पाटन
बाराबंकी– थाना मोहम्मदपुर खाला की चौकी लालपुर करौता क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हराक्का के प्रधान पति रामकिशोर अपने भाई के साथ ब्लॉक के कुछ कार्यों के बाद लगभग 8:00 बजे रात्रि में सूरतगंज से अपने घर जा रहे थे रास्ते में ग्राम अटारी के पास कुछ अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे व बाके से उन पर हमला कर दिया। दोनों वहां से किसी तरह अपनी जान बचा करके भागे सुबह थाना मोहम्मदपुर खाला की चौकी लालपुर करौता में दोनों ने प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है