प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना के शुभारम्भ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि योजना के शुभारम्भ 01 जून 2020 के उपलक्ष्य में दिनांक 01 जून, 2023 को नगर पालिका टाउन हाल में “स्वनिधि महोत्सव मनाया जायेगा। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा आज दिनांक 27.05.2023 को डी०आर०डी०ए० सभागार में जनपद स्तरीय आयोजन समिति व अन्य सम्बन्धित के साथ बैठक की गयी तथा महोत्सव को भव्य एवं सार्थक बनाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को बैंकों के माध्यम से बिना किसी गारण्टी रू 10,000.00 व रू 20,000.00 तथा रू0 50,000.00 का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। निधि महोत्सव में पथ विक्रेताओं के समस्याओं के निराकरण एवं जानकारी उपलब्ध कराने के लिए जनपद स्तरीय हेल्पडेस्क का भी शुभारम्भ किया जायेगा। महोत्सव में हेल्पडेस्क के अलावा ऋण वितरण हेतु बैंको के स्टॉल, 08 केन्द्रीय योजनाओं से पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारों को लाभान्वित किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों के स्टॉल, स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टॉल आदि लगाये जायेंगे। महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत 08 केन्द्रीय योजनाओं यथा पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना एवं रूपे कार्ड, बीओसीडब्ल्यू के अन्तर्गत पंजीकरण, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिट्स-वन नेशन वन कार्य (ओएनओआरसी), जननी सुरक्षा योजना एवं पीएम मातृ वंदना योजना (पीएमएमपीवाई) आदि से सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारी स्टॉल पर आने वाले सभी लोगों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेंगे वेण्डर्स एवं उनके परिवार हेतु निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प भी लगाया जायेगा। महोत्सव में अच्छे ऋण साख वाले तथा अधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले वेण्डर्स को सम्मानित भी किया जायेगा। साथ ही बैंको द्वारा समस्त आवेदनों को भी ऋण वितरण कराया जायेगा तथा वापस किये गये आवेदनों को तत्काल पुनः पिकअप कर ऋण लाभ दिया जायेगा। सभी वेण्डर्स को डिजिटल लेन-देन हेतु बैंकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उक्त महोत्सव नगर पालिका परिषद, नवाबगंज के टाउन हाल में आयोजित किया जायेगा। पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत जनपद को प्राप्त 6218 प्रथम ऋण के लक्ष्य के सापेक्ष 6934 पथविक्रेताओं को प्रथम ऋण 1167 पथविक्रेताओं द्वितीय ऋण एवं 61 पथ विक्रेताओं को तृतीय ऋण वितरित किया जा चुका है।