प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को LED के माध्यम से दिखाया गया।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय में आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को LED के माध्यम से दिखाया गया | इस कार्यक्रम में माननीय सांसद बाराबंकी श्री उपेन्द्र सिंह रावत, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी श्री ओ. पी. त्रिपाठी, तथा जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे | इस दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को माननीय सांसद महोदय द्वारा टैबलेट, मैडल, प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा प्रधानमंत्री जी के सकारात्मक विचारों को आत्मसात किया | माननीय सांसद महोदय ने छात्रों को प्रेरक उद्बोधन से आशिर्वादित किया | कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री एस.के. सिंह ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया |