प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला’ का आयोजन किया जा रहा है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/ यूपी ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी। नोडल राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान, के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने बताया कि दिनांक-12.06.2023 को समय प्रातः 10ः00बजे से संस्थान परिसर में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला’ का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त अप्रेटिंसशिप मेले में अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु जनपदीय कम्पनियों में जेडएफ कामर्शियल एडवांस व्हीकल कन्ट्रोल सिस्टम(वेबको), बाराबंकी, एस सिंह कन्सलटेंसी बाराबंकी समेत अन्य निजी कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी।
उक्त मेले में व्यवसाय-फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक, फैशन डिजाइन एण्ड टेक्नालॉजी, सुविंग टेक्नालॉजी, ड्रेसमेकिंग के उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी नैप्स पोर्टल पर पंजीकरण कर, संस्थान परिसर में उपरोक्त तिथि को उपस्थित होकर साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के माध्यम से अप्रेटिंसशिप प्रशिक्षण हेतु चयनित हो सकेगें।