प्रधानमंत्री ग्राम कल्याण योजना के तहत कार्ड धारको को निशुल्क राशन वितरण करने का कार्यक्रम किया गया शुभारंभ।

रिपोर्ट:-सर्वेश कुमार जिला संवाददाता
जनपद :- सीतापुर
तहसील व थाना महमूदाबाद ब्लाक रामपुर मथुरा में ग्राम पंचायत रन्नी केकोटेदार राम सिंह यादव , समदा के कोटेदार दिलीप कुमार वर्मा , मोहम्मदपुर कदीम, चंदन पुर इत्यादि ग्राम पंचायतों में भारत सरकार/प्रदेश सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी एवं अंतोदय कार्ड धारकों को निशुल्क खाद्यान्न सोयाबीन खाद्यान्न ,तेल, चना, एवं आयोडाइज्ड नमक के वितरण का कार्यक्रम शुभारंभ ग्राम पंचायत समदा में तथा ग्राम पंचायत रन्नी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पैंतेपुर के मंडल अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद कुमार पटेल तथा अपनी टीम के साथ राजू वर्मा मंडल उपाध्यक्ष, पंकज शर्मा कोषाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा सीतापुर की उपस्थिति में योगी सरकार की मनमंशा अनुरूप खाद्य सामग्री वितरण का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत चंदनपुर में 151 विधानसभा महमूदाबाद के भाजपा के उम्मीदवार अजय पाल सिंह ने अपने शुभ हाथों से 50 कार्ड धारकों को राशन वितरण करवाया और कहां की हमारी सरकार गरीबों की सरकार है जहां पर यह चर्चा का विषय बना हुआ था की जनता जो गरीब है उसकी कोई नहीं सुनने वाला था कम से कम इस सरकार ने तो राशन को निशुल्क करके गरीबों की महंगाई से मुक्त कराने का काम किया है पात्रों ने और स्वयं अजय पाल ने योगी सरकार का धन्यवाद देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया ।
राशन का वितरण होते ही कार्ड धारको के चेहरे पर एक खुशी का माहौल से छा गया आइए हम आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 के दिसंबर माह से मार्च माह 2022 तक निशुल्क राशन वितरण करने का आदेश दिया है अब कोई भी गरीब किसान को खाद्यान्न से कोई समस्या नहीं होगी ।