
समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/देवीपाटन
मामला जनपद बाराबंकी के विकासखंड सूरतगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करमुल्लापुर के ग्राम भिटौली का जहां ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान के इशारे पर कर रहे पात्र अपात्र का खेल वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत की जनता कर रहे त्राहि-त्राहि ग्राम निवासी जगदंबा पुत्र राममिलन ने यह आरोप लगाया है कि मेरा आवास सूची में नाम था मैं छप्पर उमा मकान में रहता हूं मैं आवास पाने का पात्र था तो मेरा आवास सूची में नाम भी अंकित है UP 133264581 तो मेरा आवास सूची में नाम क्यों काटा गया मैं ब्लॉक के अधिकारियों व कर्मचारियों से जब मिला और मैंने निवेदन कर कहा कि आखिरकार मेरा आवास जांच करने के बावजूद भी क्यों काटा गया तो वह जवाब नहीं दे सके मेरी जांच करवाई जाए और अगर मैं आवास पाने का पात्र हूं तो मुझे आवास दिया
जबकि ऐसा यह पहला मामला नहीं है देखा जाए तो नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी ग्राम पंचायत में से जगदंबा पहले पीड़ित व्यक्ति नहीं है इससे कई लोग पीड़ित हैं फिलहाल अब देखना यह है कि ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारी अग्रिम क्या कार्रवाई करते हैं फिलहाल फैसला समय की गोद में