बाराबंकी
प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में अगर कोई धनराशि मांगे तो करे सिकायत।
रिपोर्ट-: शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाराबंकी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को वर्ष 2022-23 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष चयन की कार्यवाही प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की वरीयता सूची(पीडब्ल्यूएल सूची) से पात्रता के आधार पर गांव में आवंटित लक्ष्य के अनुरूप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर से उक्त योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों के आवास चयन में धनराशि की मांग की जाती है तो उसे कदापि न दें तथा उसकी सूचना अपने विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी अथवा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण बाराबंकी-9580510450 नम्बर पर सूचित करें।