
रिपोर्ट:-शिवा वर्मा(संपादक)
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद ( सीएसआईआर ) की लोकप्रिय विज्ञान पत्रिकाओं ‘ साइंस रिपोर्टर’ (अंग्रेजी) और ‘ विज्ञान प्रगति ‘ (हिंदी) ने नवाचारों और पोषक अनाज वर्ष पर विशेष अंक निकाले हैं। साइंस कॉन्क्लेव के दौरान, महानिदेशक, सीएसआईआर डॉ. एन. कलैसेल्वी; गुरुग्राम विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. दिनेश कुमार; सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर निदेशक प्रो. रंजना अग्रवाल, सीएसआईआर के संयुक्त सचिव डॉ. महेंद्र गुप्ता और अन्य अतिथियों ने दोनों विज्ञान पत्रिकाओं के मार्च, 2023 के अंकों का विमोचन किया । इस अवसर पर इन पत्रिकाओं के संपादक श्री हसन जावेद खान और डॉ. मनीष मोहन गोरे भी उपस्थित थे ।सीएसआईआर की लोकप्रिय विज्ञान पत्रिकाओं साइंस रिपोर्टर और विज्ञान प्रगति के विमोचन का क्षण कार्यक्रम के दौरान, छात्रों के लिए ‘ सतत विकास’ पर ‘ऑन द स्पॉट पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता’ और ‘ आत्मनिर्भर भारत ‘ पर विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विज्ञान सम्मेलन ( साइंस कॉन्क्लेव ) के दोनों दिन कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कठपुतली विशेषज्ञ श्री नारायण श्रीवास्तव ने दैनिक जीवन की विभिन्न कहानियों पर आधारित कई कठपुतली कार्यक्रम प्रदर्शित किए। कठपुतली प्रदर्शन का दर्शकों ने खूब आनन्द लिया । समापन सत्र के गणमान्य अतिथि 16 मार्च, 2023 को स्टार्टअप ओडिशा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. ओंकार राय और आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की केन्द्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम) के महानिदेशक प्रो. असीम अली खान ने सम्मेलन के समापन सत्र की शोभा बढ़ाई । इस कार्यक्रम में आसपास के जिलों के एक हजार से अधिक वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों, किसानों और स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया ।