प्रतिबन्धित प्रजाति के तीतर को पकड़ने वाले तीन व्यक्तियों के विरूद्ध की गई विधिक कार्यवाही।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। प्रभागीय निदेशक, सा०या० वन प्रभाग द्वारा बताया गया कि कोठी जैदपुर मार्ग पर कुछ लोग प्रतिबन्धित प्रजाति के तीतर लेकर जा रहे है। सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्रीय वन अधिकारी हरख को तत्काल अभियुक्तों को पकड़ने एवं आवश्यक विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी, हरख द्वारा जैदपुर से कोठी मार्ग पर मिर्जापुर मोड़ के पास जांच के दौरान एक मोटर साइकिल (वाहन न० -UP-32 FU 8093 पर तीन व्यक्ति दिखायी दिये ।
यह पोस्ट भी पढ़ें:-https://news24plus.in/?p=16644
मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्तियों की तलाशी के दौरान दो अदद झोला से 25 जीवित तीतर व 01 मृत तीतर बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम अर्जुन कुमार पुत्र राम चन्दर निवासी ग्राम व पोस्ट मसौली, सुनील कुमार पुत्र रामलाल निवासी जगजीवनपुर पोस्ट- सूरतगंज थाना- मोहम्मदपुर खाला एवं देशराज पुत्र देवाराम निवासी ग्राम व पोस्ट तिरवा मनकापुर थाना रामपुर मथुरा, सीतापुर बताया गया। इस अपराध के सम्बन्ध में हरख रेंज द्वारा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 की धारा 9 व 51 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्यवाही तथा तीतर को अवमुक्त करने के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय से अनुमति लेने की कार्यवाही की जा रही है।