Advertisement
बाराबंकी

पौराणिक नाग देवता “मंजीठा ” मेला का शुभारम्भ जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी तथा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी के द्वारा पुजा अर्चना करके व नाग देवता पर दूध चढ़ाकर किया

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

बाराबंकी । आज दिनांक 04.07.2020 को पौराणिक नाग देवता “मंजीठा ” मेला का शुभारम्भ जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी तथा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव जी के द्वारा पुजा अर्चना करके व नाग देवता पर दूध चढ़ाकर किया गया । आपको बताते चले कोविड-19 के चलते मंदिर परिसर में बगैर मास्क के प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । पौराणिक नाग देवता मंजीठा मेला कई वर्ष पूर्व से लगता चला आ रहा है जिसमें जिले के अलावा अन्य दूरदराज से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस बार प्रशासन के आदेश पर मेले में दुकानें नहीं लगाई गई हैं। न ही कहीं बैरीकेडिग की व्यवस्था है । सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद रहेगी।

उक्त अवसर पर डॉ. खुशीराम, अरुण वर्मा , लालता प्रसाद कोरी , उमेश मिश्रा ,आकाश वर्मा, आशुतोष अवस्थी ,संग्राम सिंह चौहान, धीरेन्द्र कुमार रावत, गिरिजा शंकर , अशोक वर्मा , ज्ञान सिंह , बाबा राम आधार वर्मा, नन्द किशोर रावत , अन्तरिक्ष रावत सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry !!