पृथ्वी को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी। पृथ्वी को बचाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है यह विचार वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय मसौली में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में डॉo बलराम वर्मा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर्यावरण सुरक्षा से संबंधित चित्रकला, पोस्टर एवं निबंध तथा भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी गुलाम नबी व वंदना ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षिक समन्वयक दिनेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए जल, वृक्ष तथा पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार व्यक्त किए। डॉo राम सुरेश वर्मा मुख्य नियंता ने पौधों को लगाने तथा उन्हें बचायै जाने की आवशकता पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के जितेंद्र कुमार, विष्णु नारायण मिश्रा, राकेश कुमार, संतोष कुमार, नीरज कुमार, सुष्मिता शुक्ला, चंद्रेश, प्रदीप आदि सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।