स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
बाराबंकी । जिले की मेधा एक बार फिर से चमकी पीसीएस 2018 की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो मेधावियों का चयन विभिन्न पदों के लिए हुआ । पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा जी की भतीजी प्रिया सिंह ने पहली ही बार में परीक्षा पास कर कोषाधिकारी का पद हासिल किया। इस गौरव के क्षण में जिले के यशश्वी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी , लोकसभा का मानसून सत्र चलने के कारण दिल्ली है इस के क्रम में मा० सांसद जी की धर्मपत्नी उर्मिला सिंह रावत जी ने पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा जी की भतीजी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा जी व सुरेद्र सिंह वर्मा जी की पुत्री प्रिया सिंह से उनके आवास पर मिलकर गुलदस्ता भेट कर बधाई एवं शुभकानाएँ दी ।
इस मौके शुभम,निजी सचिव दिनेश चन्द्र रावत उपस्थित रहे।