Advertisement
लखनऊ

पूर्व डी जी पी महेश चन्द द्विवेदी , मेयर दाऊ जी गुप्त सहित डाॅ रंगनाथ मिश्र “सत्य” हुए सम्मानित

लखनऊ।साहित्य शिरोमणि व साहित्य भूषण डाॅ रंगनाथ मिश्र “सत्य” के 80वें जन्म दिवस पर राजाजी पुरम सी ब्लॉक स्थित सिटी कान्वेंट स्कूल में आयोजित साहित्यकार दिवस समारोह में जहाँ दिवंगत साहित्यकार हुल्लड़ मुरादाबादी की पावन स्मृति में पंडित बेअदब लखनवी को अगीत परिषद् द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं पण्डित बेअदब लखनवी ने भी साहित्य भूषण सम्मान के लिए चयनित होने की बधाई देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व डी जी पी महेश चन्द द्विवेदी, लखनऊ शहर से तीन बार मेयर रह चुके दाऊ जी गुप्त व साहित्य भूषण डाॅ रंगनाथ मिश्र ‘सत्य’ को अपनी पूज्य माता जी की पावन स्मृति में माँ तारा स्मृति संस्थान, लखनऊ की तरफ से मिष्ठान्न, अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न प्रदान कर “सारस्वत सम्मान” से सम्मानित किया ।

अपने उद्बोधन में बेअदब लखनवी ने दोहा –
“तुमसे अच्छा कौन है, धीर वीर गम्भीर,
तुम तो हो इस देश के चिन्तनशील कबीर” सुनाकर सत्य जी को स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की शुभकामनाएं दी ।
समारोह में प्रोफेसर मुजम्मिल, डाॅ सुल्तान शाकिर हाशमी, डाॅ अजय प्रसून, प्रोफेसर वी. सी. गिरी, डाॅ योगेश गुप्त, मीरा चौरसिया, तमाचा लखनवी, अरविंद रस्तोगी, असीम मिश्रा, मुरली मनोहर कपूर, पार्थो सेन, देवेश द्विवेदी, मंजू सक्सेना आदि लगभग तीन चार सौ साहित्यकारों ने समारोह में प्रतिभाग लिया । सभी को दिवंगत साहित्यकारों की स्मृति में सम्मानित किया गया ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!