बाराबंकी
पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा शिकायत

रामसनेहीघाट बाराबंकी ।। दबंगों द्वारा अवैध कब्जा रोकने की लगाई गुहार
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के बोदवा मजरे फतेहगंज निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र रहीम बक्स ने लिखित शिकायत करके पुश्तैनी मकान के बगल पडी जमीन पर गांव के ही भारतराम शर्मा व दिनेश शर्मा संतोष रिंकू ने जबरिया कब्जे करके नीव खोदकर पक्की दीवाल बना रहे थे पीडित के मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए जिसकी शिकायत डायल 112 पर की गई मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया पुलिस के जाने के बाद नीव खोदना शुरू कर दिया पीडित ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है