पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामिया/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बाराबंकी। स्वाट/सर्विलांस, थाना जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामिया/हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद तमंचा मय 03 जिन्दा/खोखा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराबंकी पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 25.10.2023 की रात्रि थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कनौजिया व चन्दौली के बीच छोटी पुलिया के पास स्वाट सर्विलांस व थाना जहांगीराबाद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी कि एक संदिग्ध वाहन आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त हाशिम उर्फ बग्घा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी टिकरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 खोखा तथा 0। जिंदा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल UP 41 F 7792 बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जहांगीराबाद पर मुकदमा संख्या 299/2023 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त थाना जहांगीराबाद पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 191/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व मुकदमा संख्या 247/2023 धारा 307 भादवि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट में वांछित व 20000/रुपये का इनामिया है ।
जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर लगभग 12 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त हाशिम उर्फ बग्घा इसके अतिरिक्त कोतवाली नगर व थाना घुघटेर पर पंजीकृत अभियोगों में भी वांछित था तथा थाना देवा का हिस्ट्रीशीटर (हिस्ट्रीशीट संख्या A-56) अपराधी भी है।
पूछताछ से ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त गोकशी, मादक पदार्थ तस्करी व गैंगस्टर एक्ट का अपराधी है तथा अपने गिरोह के सदस्यों ।
1.हफीज उल्ला पुत्र वसी उल्ला निवासी बासा थाना मसौली जनपद बाराबंकी हाल पता जमाल कमाल तकिया थाना देवा जनपद बाराबकी।
2. नूर आलम पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
3. महबूब आलम पुत्र जमाल वारिस निवासी जमाल कमाल तकिया थाना देवा जनपद बाराबंकी।
4. मिथुन पुत्र हेमराज निवासी नटखेड़ा पारा थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ हाल पता अछई का पुरवा थाना देवा जनपद बाराबंकी।
5. आलोक उर्फ सोनू पुत्र राम चन्द्र निवासी पलिया मसूदपुर थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी।
6. जुबेर पुत्र जाहिद अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज जपनद बाराबंकी।
7 शाहिद पुत्र उम्मेद अली निवासी रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी हाल पता आलापुर थाना कोतवाली नगर जिला बाराबंकी के साथ मिलकर दिनांक 4/5.08.2023 की रात को थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम निगरी के पास एक बाग में व मार्च के महीने में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कुरौली कट से मौथरी रोड के पास तथा थाना घुघटेर क्षेत्रान्तर्गत मुनेश्वर में कब्रिस्तान के पास गोवंशीय पशुओं का वध करके मांस को ले जाकर जनपद लखनऊ में बेच दिया था। अभियुक्तगण द्वारा गिरोह बनाकर गोवंशीय पशुओं का वध कर मांस को जनपद बाराबंकी व लखनऊ तथा आस पास के जनपदों में बेच दिया जाता है तथा प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते हैं। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना जहागीराबाद पर मुकदमा संख्या 191/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 307/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा थाना घुघटेर पर मुकदमा संख्या 204/23 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत हैं। अभियुक्त के साथी ।
1. हफीज उल्ला
2. नूर आलम
3. महबूब आलम
4. मिथुन
5. आलोक उर्फ सोनू
6. जुबेर
7. शाहिद को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता :-
हाशिम उर्फ बग्घा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी टिकरिया थाना देवा जनपद बाराबंकी।
बरामदगी :-
1. एक देशी तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. 01 मोटर साइकिल UP 41 F 7792 बरामद।