पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा “वादी संवाद दिवस” पर जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाने का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
आज दिनांक-08-12-2021 को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर के आदेश के क्रम में प्रत्येक बुधवार को मनाये जाने वाले “वादी संवाद दिवस” के सम्बंध में थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर पर पहुँचकर थाने पर आए हुए वादियों/आगंतुकों से मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को बारीकी से समझा एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया एवं थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर व कार्यालय की साफ सफाई का जायजा लिया ।इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति योजना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क समेत थाना परिसर, भोजनालय बैरक आदि का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश जारी किया। महोदय ने सख्ती के साथ चेताया कि हर हाल में जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस क्रम में बुधवार को महोदय ने जनपद सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम मिशन शक्ति योजना के क्रम में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान महोदय ने रिकार्ड रजिस्टर व प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की स्थिति का अवलोकन करते हुए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। साथ ही साथ थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, हवालात, बैरिक, भोजनालय, शौंचालय स्नानागार इत्यादि के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। महोदय ने लावारिस वाहनों एवं मालों के निस्तारण करने तथा साफ-सफाई उच्चकोटि की बनाये रखने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। महोदय ने पुलिस कर्मियों को थाने में आने वाले आगंतुकों के साथ शालीनता पूर्वक विनम्र व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल उनपर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।