बाराबंकी
पुलिस/प्रशासन द्वारा गैंग लीडर व सदस्य की 4 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये की अचल सम्पत्ति कर्क ।

रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। थाना मसौली क्षेत्र ग्राम शहाबपुर में आज दिनांक 15.04.2023 को बाराबंकी पुलिस/प्रशासन द्वारा अभियुक्त सगीर अहमद व शकील अहमद द्वारा आपराधिक कृत्य से स्वयं के नाम अर्जित सम्पत्ति ग्राम शहावपुर स्थित दो भूखण्ड कीमत लगभग 04 करोड़ 77 लाख 13 हजार रुपये को बाराबंकी पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अन्तर्गत धारा 14 (1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया।
अभियुक्त/गैंग लीडर सगीर अहमद व गैंग सदस्य शकील अहमद पुत्रगण कुर्बान अली निवासी शहाबपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी की कुर्क सम्पत्ति का विवरण- (कीमत लगभग 04 करोड़ 77 लाख 12 हजार 411 रुपये की गई कुर्क।
विज्ञापन
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
विज्ञापन 4
विज्ञापन 5