पुलिस ने 2 नफर वारन्टीयों को गिरफ्तार भेजा जेल।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा/यूपी ब्रेकिंग न्यूज
जनपद बहराइच थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच प्रभारी निरीक्षक शैलेश सिंह के निर्देशन में दिनांक 23.04.2023 को पुलिस टीम ने चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वास्तु वाहन व श्रीमान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय बहराइच द्वारा निर्गत गिरफ्तारी अधिपत्र के क्रम में वारण्टीगण को तलाश किया गया वारण्टी रहीस पुत्र रफीक निवासी चिक्कीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच व वारण्टी राजू पुत्र झब्बर निवासी चांदपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच अपने घर के बरामद में मौजूद मिले जिनको गिरफ्तारी वारण्ट से अवगत करा कर भिन्न भिन्न समय व स्थानो से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पुलिस टीम:-
1. उपनिरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी थाना कोतवाली नगर जनपद बराइच।
2. उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बराइच।
3. कांस्टेबल विवेक कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बराइच।
4. कांस्टेबल अलाउद्दीन थाना कोतवाली नगर जनपद बराइच।
5. कांस्टेबल पवन कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बराइच।
6. कांस्टेबल ओंकार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बराइच।