पुलिस ने 2 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
जनपद बहराइच थाना रामगांव थानाध्यक्ष अमितेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.03.2023 को रेहुआ मसूर मोड़ पर खड़े होकर संदिग्ध वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किया जा रही थी कि चेकिंग के दौरान रेहुआ मसूर के तरफ से एक मोटरसाइकिल आते हुए दिखाई दिया पुलिस ने टार्च जलाकर रुकने का संकेत किया कि अचानक से मोटर साइकिल चालक काफी तेज गति से पीछे मुड़ने की कोशिश करने लगा रेहुआ मंसूर मोड़ पर ही मोटर साइकिल चालक मोटर साइकिल लेकर गिर गया पुलिस को शक होने पर हमराही की मदद से मोटर साइकिल चालक व पीछे बैठे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
नाम पता पूछा गया तो मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम यूगो नं0 UP40X6392 के चालक द्वारा अपना नाम 1 इकराम अली पुत्र मकबूल अली निवासी नउवन पुरवा थाना रामगाँव जनपद बहराइच उम्र करीब 26 वर्ष बताया। जामा तलाशी से कमर मे सफेद कपड़े की पट्टी से बंधा हुआ। एक देशी तमन्चा 12 बोर बरामद व एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। तथा मोटर साइकिल पर पीछे बैठे दुसरे व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम
2. रफीक पुत्र मुबारक निवासी बेहननपुरवा थाना रामगाँव बहराइच उम्र करीब 23 वर्ष बताया। जामा तलाशी से एक देशी तमन्चा 12 बोर तथा एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्तियों का यह कृत्य धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है अपराध का बोध कराते हुये दोनो व्यक्तियों को मय तमन्चा को समय 01.30 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त का चालान कर माननीय न्यायालय बहराइच के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया।
पुलिस टीम :-
1. उपनिरीक्षक कन्हैया दीक्षित थाना रामगांव जनपद बहराइच।
2. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार थाना रामगांव जनपद बहराइच।
3. कांस्टेबल कमलेश नायक थाना रामगांव जनपद बहराइच।
4. कांस्टेबल विपिन कुमार थाना रामगांव जनपद बहराइच।