पुलिस ने 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 15 मोबाइल फोन बरामद ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 20.03.2023 को वादी हरिनाम पुत्र श्रीराम निवासी बबुरिहा पोस्ट दादरा थाना सफदरगंज ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि वह अपने रिश्तेदार के साथ बाराबंकी शहर आया था। कार्य निपटाने के बाद वापस अपने घर बस से जा रहा था कि बाराबंकी शहर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा व मेरे रिश्तेदार का मोबाइल चोरी कर लिया। उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा संख्या 345/2022 धारा 379 भादिव बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना का तत्काल संज्ञान लेकर सफल अनावरण करने व माल बरामदगी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 22.03.2023 को अभियुक्त अमित शर्मा पुत्र कैलाश शर्मा निवासी ग्राम सरसौंदी थाना देवा जनपद बाराबंकी हाल पता मल्लपुर कालोनी, धोबी घाट दुबग्गा थाना काकोरी जपनद लखनऊ को जिन्दबाबा की मजार के पास आलापुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 15 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मुकदमा संख्या 352 / 2023 धारा 41 /411 /413 भादवि पंजीकृत किया गया।
बरामदगी-
विभिन्न कम्पनियों के 15 अदद मोबाइल फोन
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या थाना कोतवाली नगर जपनद बाराबंकी।
2. उपनिरीक्षक अशोक कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जपनद बाराबंकी।
3. उपनिरीक्षक हरीलाल यादव थाना कोतवाली नगर जपनद बाराबंकी।
4. कांस्टेबल धीरज सिंह थाना कोतवाली नगर जपनद बाराबंकी।
5. कांस्टेबल विशाल विश्वकर्मा थाना कोतवाली नगर जपनद बाराबंकी।