पुलिस ने 05 नफर अभियुक्तों को कटे हुए पशु के मांस 150 किग्रा के साथ किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बहराइच।थाना कोतवाली देहात पर दिनांक 01.04.2023 को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम भगहरिया के पूरब राजू सिंह के खेत में कुछ लोग एक वन्य पशु नीलगाय को पकड़कर रस्सी से पैर को बांधकर बेरहमी से काट रहे हैं, इस सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपुर शिवनाथ गुप्ता द्वारा गठित थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो 9 आदमी द्वारा नील गाय को क्रूरता पूर्वक पैर बाघ कर काट रहे थे व मांस के टुकड़ो को प्लास्टिक की बोरीयों में भरकर गाड़ी पर रख रहे थे कि नीलगाय के मांस को काटने वाले अभियुक्तों को मास व काटने के हथियार व मोटर साइकिल सहित दबोच लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में
शरीफ आदि 09 नफर के विरूध्द मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमें अभियुक्त :-
1. शरीफ पुत्र बकरीदी निवासी ग्राम भेड़हिया दा० हरिहरपुर रैकवारी थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
2. इकराम पुत्र इस्लाम अली निवासी ग्राम भेड़हिया दा० हरिहरपुर रैकवारी थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच।
3. सहवान पुत्र नकदुल निवासी ग्राम भेड़हिया दा० हरिहरपुर रैकवारी थाना कोतवाली देहात बहराइच
4.इसराइल पुत्र बरसाती निवासी ग्राम भेड़हिया दा० हरिहरपुर रैकवारी थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच
5. इनाम अली पुत्र इस्लाम अली निवासी ग्राम भेडहिया दा० हरिहरपुर रैकवारी थाना कोतवाली देहात बहराइच के कब्जे से 08 प्लास्टिक की बोरियो में मास करीब 150 kg व 2 चाकू व 1 कुल्हाड़ी व 1 रेती लोहे की व 2 रस्सी के टुकडे व तीन मोटर साइकिल के साथ के साथ दिनांक 01.04.2023 समय 20.10 बजे ग्राम भगहरिया में राजू सिंह के खेत के पास से गिरफ्तार किया गया तथा बरामद तीनो मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट मे सीज किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गणों को विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा मे माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तारी टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक शिवनाथ गुप्ता थाना रानीपुर जनपद बहराइच।
2. उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव थाना रानीपुर जनपद बहराइच।
3. उपनिरीक्षक हरिश्चन्द्र थाना रानीपुर जनपद बहराइच।
4. कांस्टेबल अनिल कुमार राना थाना रानीपुर जनपद बहराइच।
5. कांस्टेबल आशुतोष यादव थाना रानीपुर जनपद बहराइच।
6. कांस्टेबल दुर्गेश मौर्या थाना रानीपुर जनपद बहराइच।
7. कांस्टेबल अमित प्रजापति थाना रानीपुर जनपद बहराइच।