पुलिस ने 01 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के सोने व चांदी के जेवरात , 04 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद तमंचा व 02 कारतूस किया बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
जनपद बाराबंकी में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 06.01.2022 को थाना सुबेहा पुलिस द्वारा अभियुक्त राजकुमार पुत्र जगन पासी निवासी ग्राम बगिया मजरे उमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को ओहरामऊ तिराहा थाना सुबेहा से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में चोरी के सोने व चांदी के जेवरात व 04 अदद मोबाइल फोन एक अदद तंमचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । इस सम्बन्ध में थाना सुबेहा पर मु 0 अ 0 सं 0 03/2022 धारा 411/413 भा 0 द 0 वि 0 व मु 0 अ 0 सं 0 04/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ व साक्ष्य संकलन से पाया गया कि अभियुक्त द्वारा जनपद बाराबंकी व सीमावर्ती जनपदों आदि के गांवों में जाकर चोरी की घटना कारित कर अपना जीवन यापन करता है । अभियुक्त द्वारा 08-10 माह पहले जनपद लखनऊ , रायबरेली के गांवों में जाकर यह जेवरात चोरी किये गये थे जिसे अपने घर के पास छुपाया था तथा कहीं बेचने का प्रयास कर रहा था । अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास एवं अन्य गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
राजकुमार पुत्र जगन पासी निवासी ग्राम बगिया मजरे उमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी:-
1. 2 अदद कमर पेटी सफेद धातु
2. 5 अदद सिक्के सफेद धातु
3. 18 अदद अंगूठी सफेद धातु
4. 4 अदद लाकेट पीली धातु
5. 4 अदद अंगूठी पीली धातु
6. 10 अदद पाजेब सफेद धातु
7. 9 अदद पायल सफेद धातु
8. 1 अदद सिक्का तांबा
9. 55 अदद विछिया सफेद
10. 2 अदद झुमका सफेद धातु
11. 2 अदद बाली सफेद धातु
12. 1 अदद ब्रेसलेट सफे
13. 5 अदद गले की माला सफेद धातु
14 . 4 अदद बच्चो के हाथ कंगन सफेद धातु
15. 1 अदद कुंजी पास सफेद धातु
16. 01 अदद हाफ कमर पेटी सफेद धातु
17. 10 अदद झुमकी पीली धातु
18. 05 अदद नथिया पीली धातु
19.06 अदद मंगलसूत्र मय लाट पीली धातु
20.02 अदद बाली पीली धातु
21.08 अदद नाक की कील पीली धातु
22. 4 अदद नाक की नथ पीली धातु
23.02 अदद मांग टीका पीली धातु
24. 01 अदद गले का हार पीली धातु
25.04 अदद मोबाइल फोन
26. 01 अदद तमंचा व 2 कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास
1. मु 0 अ 0 सं 0 97/2019 धारा 457/380/411 भादवि थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 207/2020 धारा 452 / 354 ख भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 289/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम:-
1. थानाध्यक्ष श्री शिवनारायण सिंह थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
2. व 0 उ 0 नि 0 श्री मदनपाल थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
3. उ 0 नि 0 श्री संतोष कुमार त्रिपाठी , उ 0 नि 0 श्री लालजी यादव थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।
4. का 0 सुमित कुमार , का 0 राहुल पटेल थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी ।