Advertisement
अयोध्या

पुलिस ने हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्ता

थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या पुलिस ने हत्या में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।. दिनांक 16/06/2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेश कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के पर्यवेक्षण , श्री सतेन्द्रभूषण तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर महोदय के निर्देशन मे , श्री अश्वनी कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या के मय टीम द्वारा 01 नफर अभि 0 मु अ 0 स 0 141/21 धारा 302/34 IPC से सम्बन्धित अभि 0 शुभम शुक्ला पुत्र कृष्णनरायन शुक्ला नि 0 भैरवपुर टिकरा पूरे झाम शुक्ल का पुरवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर अयोध्या भेजा गया । पंजीकृत अभियोग मु 0 अ 0 सं 0 141/21 धारा 302/34 IPC नाम पता अभियुक्त – अभियुक्त शुभम शुक्ला पुत्र कृष्णनरायन शुक्ला नि भैरवपुर टिकरा पूरे झाम शुक्ल का पुरवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या गिरफ्तार करने वाली पुलिस प्रथम टीम थाना हैदरगंज – 1 – SHO श्री अश्वनी कुमार मिश्रा 2 – उ 0 नि 0 दिवाकर कुमार 3 – उ 0 नि 0 थीरेन्द्र कुमार आजाद 3 – का 0 गौरव उप्रेती 4 – का 0 सुजीत कुमार 5 – का 0 ब्रम्हप्रकाश 6 – म 0 का 0 शालिनी चौहान

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!