पुलिस ने हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
बरेली। थाना सिरौली पुलिस द्वारा ग्राम धनौरा गौरी में हुए हत्या का सफल अनावरण।
दिनांक 08.03.23 को ओमकारपुरी पुत्र गेदांपुरी निवासी ग्राम धनौरा गौरी थाना सिरौली बरेली ने अपने पुत्र सौरभ पुरी उम्र 25 वर्ष जो दिनांक 07/03/23 को शाम 08 बजे अपने घर से खेत पर गया था लेकिन वापस नही आया इस सम्बन्ध में थाना सिरौली पर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर दिनांक 08/03/2023 को गुमशुदगी दर्ज की गयी । दिनांक 13-03-2023 को धनौरा गौरी गाँव के बाहर गेहूं के खेत में गुमशुदा सौरभ पुरी उपरोक्त का शव पड़ा मिला था। सौरभ पुरी गुमशुदा उपरोक्त का मृत शरीर का धड राजाराम श्रीवास्तव के खेत में व सिर (क्षत विक्षत अवस्था में) अरविन्द पाण्डे निवासी धनौरा गौरी के गेहूं के खेत में पड़ा मिला। इस सम्बन्ध मे पंजीकृत गुमशुदगी को मुकदमा संख्या 57/23 धारा 302, 201 आईपीसी बनाम अज्ञात में तरमीम किया गया। मृतक व सदिग्धों के CDR व अन्य लोगों से पूछताछ से तेजपुरी पुत्र पन्नुपुरी निवासी ग्राम धनौरा गौरी थाना सिरौली जनपद बरेली का नाम प्रकाश में आया था जिसे आज दिनांक 19.03.2023 को विशनपुरी चौराहे से समय सुबह 05.05 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ पर अपने कृत जुर्म को कबूल करते हुए हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल फावड़ा मृतक सौरभ पुरी का मोबाइल, मफलर व लाठी व अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहना गया लोवर बरामद हुआ । अभियुक्त तेजपुरी ने पूछने पर बताया कि मृतक सौरभ पुरी मेरी पुत्री शीतल पर बुरी नियत रखता था, मेरे द्वारा सौरभपुरी को कई बार समझाया परन्तु नहीं माना। दिनाक 07.03.2023 को होली के दिन सौरभ पुरी अपने खेत पर गया था मैं भी उसके साथ-साथ खेत पर गया उसके साथ बैठकर धूमपान तथा बाद में शराब भी पिलवाई जब उसे नशा हो गया तो हमारे बीच गाली गलौच हुई मैने आवेश में आकर अपने ट्यूबवैल के अन्दर उसका गला दबा दिया। उसके बाद मैने उसकी लाश को उठाकर अरविन्द पाण्डेय के गेहूँ के खेत मे डालकर उसकी फावडे से गर्दन काट दी तथा सर पर फावडा मारकर सर फोड दिया। उसके बाद मैने उसकी सर कटी लाश को मफलर डालकर खींचकर राजाराम श्रीवास्तव के गेहूं के खेत मे डाल दिया । कत्ल से सम्बन्धित आला कत्ल फावडा, मृतक का मोबाईल, डन्डा, टार्च बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी :-
आला कत्ल फावडा, मृतक का मोबाईल, लाठी, टार्च, मफलर व लोवर।
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार थाना सिरौली जनपद बरेली ।
2. उप निरीक्षक विश्व प्रकाश थाना सिरौली जनपद बरेली ।
3. हेड कांस्टेबल जफरुद्दीन थाना सिरौली जनपद बरेली ।
4 कांस्टेबल सुबोध कुमार थाना सिरौली जनपद बरेली ।