पुलिस ने हत्याभियुक्त मां और बेटे को किया गिरफ्तार।
घटना में प्रयुक्त रस्सी व मोटर साइकिल बरामद।

रिपोर्ट- समित अवस्थी
बारांबकी। अशोक कुमार पुत्र भवानी प्रसाद निवासी भियामऊ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी ने, थाना हैदरगढ़ पर सूचना दिया कि मुझे शक है कि मेरे चाचा के लड़के अमरदीप और उनकी माता 16/17.06.2023 की रात्रि को मेरी माता की हत्या कर शव गांव के बाहर बाग में फेंक दिया है। उक्त सूचना के आधार पर थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0-201/2023 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत किया गया ।
घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन से मंगलवार को हत्या कारित करने वाले अभियुक्तगण अमरदीप धोबी पुत्र रामलखन, रामलली पत्नी रामलखन निवासीगण भियामऊ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को औसानेश्वर रोड रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की निशादेही पर हत्या करने में प्रयुक्त रस्सी व शव को छिपाने में प्रयुक्त पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया।
अभियुक्त अमरदीप ने पूछताछ करने पर बताया कि मेरे पिता रामलखन व भवानी प्रसाद भाई है। भवानी प्रसाद का एक बेटा अशोक कुमार है। मेरा चचेरा भाई अशोक कुमार लखनऊ में काम करता है और यहां पर उसकी पत्नी, बच्चे व माता-पिता रहते है। अशोक कुमार की मां की मानसिक स्थिति खराब चल रही थी और उसकी पत्नी भी भवानी प्रसाद की देख-रेख नही करती थी। इसका फायदा उठाकर हम लोगों ने भवानी प्रसाद का सेवा सत्कार किया और मैने व मेरी मां ने मिलकर अपने पिता रामलखन के नाम मकान की रजिस्टर्ड वसीयत करा ली। जिसकी जानकारी होने पर अशोक ने वसीयत निरस्तीकरण का न्यायालय में वाद दायर किया और उसकी मां ने हम लोगों से लड़ाई-झगड़ा व गांव में भी बदनामी करने लगी थी। इसलिए मै और मेरी मां ने अशोक की मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजनानुसार 16 जून को मृतका जब गाली-गलौज कर रही थी तभी मैने व मेरी मां ने पकड़ कर कमरे में ले गये और रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी और शव को रात्रि में अपनी पल्सर मोटर साइकिल से गांव के बाहर झाड़ी में छिपा दिया।