पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट- शिवा वर्मा सम्पादक
जनपद बाराबंकी थाना कुर्सी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 07 जुआरियों को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ 0 अवधेश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर श्री योगेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 13.05.2021 को ग्राम गंगौली थाना कुर्सी में हार जीत की बाजी लगाते समय 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के पत्ते व मालफड़ बरामद हुआ । अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कुर्सी पर मु 0 अ 0 सं 0 143/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. मनोज कुमार पुत्र स्व 0 भगौती प्रसाद निवासी ग्राम गंगौली थाना की जनपद बाराबंकी
2. कलाम पुत्र स्व 0 अब्दुल सलाम निवासी ग्राम गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
3. शमीम पुत्र नसीर निवासी ग्राम गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
4. साजन पुत्र सेवक निवासी ग्राम गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
5. राजेश पुत्र केशन निवासी गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
6. अभिषेक पुत्र स्व 0 प्रकाश निवासी ग्राम गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी
7. संदीप कुमार पुत्र नत्था निवासी ग्राम गंगौली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी 33
बरामदगी
52 अदद ताश के पत्ते , माल फड़ 1270 / – रुपये व जामा तलाशी 680 / – रुपये
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक कुर्सी श्री धर्मवीर सिंह जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 शैलेन्द्र कुमार आजाद थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
3. का 0 दीपक सिंह , का 0 अभिषेक सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
4. का 0 योगेन्द्र सिंह , का 0 गौतम सिंह थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
5. का 0 बन्टी कुमार , का 0 अमित कुमार , का 0 परविन्द यादव थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी । पुलिस