Advertisement
बाराबंकी

पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा एक जिन्दा कारतूस बरामद

रिपोर्ट- बृजेश कुमार

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
आज दिनांक 31.03.2021 को थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप के नेतृत्व में मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सिराज पुत्र खालिक निवासी खिंझना थाना बड्डूपुर जनपद बाराबकी को गढ़ी तिराहा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 कारतूस बरामद किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 61/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–
सिराज पुत्र खालिक निवासी खिंझना थाना बड्डूपुर जनपद बाराबकी

बरामदगीः-
1. 01 तमंचा .315 बोर
2. 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-685/09 धारा 307 भादवि थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0-686/09 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर
3. मु0अ0सं0-857/09 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर

विज्ञापन

पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष बड्डूपुर श्री गजेन्द्र प्रताप जनपद बाराबंकी।
2. उ0नि0 श्री दीपक कुशवाहा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3. हे0का0 सुशील कुमार, हे0का0 अजीत कुमार सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।
4. का0 आशीष कुमार, का0 पंकज, का0 हरिनाम थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी ।

विज्ञापन 2

विज्ञापन 3

विज्ञापन 4

विज्ञापन 5
advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!