पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 2 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :-समित अवस्थी मंडल संपादक अयोध्या/ देवीपाटन
बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम ने लूट की योजना बना रहे 02 अभियुक्तों को कल्याणी पुल के पास से किया गिरफ्तार व दो बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 10,500/-रुपये नकद, पांच मोबाइल फोन, एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त- एक अदद स्टील राड, आला नकब, हसिया बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक गिरोह है जो हाइवे के किनारे खड़े ट्रक चालकों से मारपीट कर सामान व रुपये लूटने का काम करते है। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.03.2023 की रात्रि में एक ट्रक चालक जो अयोध्या रुट से कबरई जिला हमीरपुर जा रहा था, को थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत दरियाबाद ओवर ब्रिज के पास ग्राम वैशनपुरवा में लोहे की राड व डण्डे से मार-पीट कर व तमंचा दिखाकर करीब 25 हजार रुपये छीन कर भाग गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना रामसनेही घाट पर संबंधित धाराओं में करना पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों द्वारा उक्त उपकरणों का प्रय़ोग रोड के किनारे खड़े ट्रकों की खिड़की का शीशा व जाली तोड़ने में किया जाता है। अभियुक्तों को नारायण ढाबा के आगे कल्याणी नदी पुल के पास हाइवे पर ट्रक चालकों से लूटपाट करने की योजना बनाते समय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. राजा भैया पुत्र सुभाष रावत निवासी दुनिया का पुरवा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी!
2. अवधेश पुत्र जसकरन निवासी भुड़ेहरी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी!