पुलिस ने रु 0 25,000 / – का पुरस्कार घोषित अपराधी को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
हरदोई।थाना मल्लावां पुलिस द्वारा रु 0 25,000 / – का पुरस्कार घोषित अपराधी आसिफ पुत्र किस्मत अली निवासी ग्राम बल्लीपुरवा मजरा मटियामऊ थाना मल्लावां जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 13.06.2021 को थाना मल्लावां पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 247/2021 धारा 3 / 5 ए / 8 गोवध निवा ० अधि 0 में वांछित 25,000 रू 0 पुरस्कार घोषित अपराधी आसिफ पुत्र किस्मत अली निवासी ग्राम बल्लीपुरवा मजरा मटियामऊ थाना मल्लावां जनपद हरदोई की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदोई के निर्देशन के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ( पूर्वी ) के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिलग्राम महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में मुझ प्र ० नि ० मय पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 13.06.2021 को वांछित / पुरस्कार घोषित अभियुक्त आसिफ पुत्र किस्मत अली निवासी ग्राम बल्लीपुरवा मजरा मटियामऊ थाना मल्लावां जनपद हरदोई को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता : 1. आसिफ पुत्र किस्मत अली निवासी ग्राम बल्लीपुरवा मजरा मटियामऊ थाना मल्लावां जनपद हरदोई । गिरफ्तार करने वाली टीमः 1. श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ( प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लावां मल्लावां ) 2. व 0 उ 0 नि 0 सोमपाल गंगवार थाना मल्लावां 3. का ० रामआसरे थाना मल्लावां 4. का ० सुनील कुमार धाना मल्लावां 5. का ० चा 0 हरीश कुमार थाना मल्लावां