पुलिस ने पुरूस्कार घोषित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर , कब्जे से नाजायज तमन्चे व कारतूस बरामद

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के कुशल निर्देशन में वांछित । पुरस्कार घोषित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना इज्जतनगर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनाँक 09.06.2021 को उ 0 नि 0 संदीप पंवार , उ 0 नि 0 जितेन्द्र कुमार मय उ 0 नि 0 सन्नी चौधरी , मय हमराहीयान का 0 466 विशाल सैनी मय का 0 2930 रिषभ यादव के मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु 0 अ 0 स 0 321/21 धारा 376 डी , 323 , 506 भादवि व धारा 3 ( 2 ) 5 एससी / एसटी एक्ट में वांछित 20-20 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित निम्न अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1. नरेश कुमार पुत्र रामगोपाल नि 0 ग्राम धिमरी थाना इज्जतनगर बरेली 2. धर्मेन्द्र पुत्र मदनमोहन नि 0 ग्राम धिमरी थाना इज्जतनगर बरेली
बरामदगी :-
एक अदद तमंचा 315 बोर मय दो कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक कारतूस जिन्दा 12 बोर व एक खोखा कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त नरेश पुत्र रामगोपाल 1. मु 0 अ 0 स 0 321 / 21 धारा 376 डी , 323,506 भादवि व धारा 3 ( 2 ) 5 एस सी / एस टी एक्ट 2.मु 0 अ 0 स 0 327/21 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) 3. मु 0 अ 0 स 0 331 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र मदनमोहन
1. मु 0 अ 0 स 0 321 / 21 धारा 376 डी , 323,506 भादवि व धारा 3 ( 2 ) 5 एस सी / एस टी एक्ट
2. मु 0 अ 0 स 0 327/21 धारा 307 भादवि ( पुलिस मुठभेड ) 3. मु 0 अ 0 स 0 332 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम:-
1.निरीक्षक श्री सतीश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इज्जतनगर बरेली
2. उ 0 नि 0 श्री संदीप पंवार थाना इज्जतनगर बरेली
3. उ 0 नि 0 श्री जितेन्द्र कुमार थाना इज्जतनगर बरेली
4. उ 0 नि 0 श्री सन्नी चौधरी थाना इज्जतनगर बरेली
5. का 0 464 विशाल सैनी थाना इज्जतनगर बरेली प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर
6. का 0 2930 रिषभ यादव थाना इज्जतनगर बरेली जनपद बरेली ।