पुलिस ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से 03 किलो 10 ग्राम मारफीन व 02 अवैध तमचा / कारतूस किया बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक -06.01.2022 को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. शारिफ पुत्र इम्तियाज उर्फ छुट्ट निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 2. मो 0 अहमद पुत्र मो ० अतीक • निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 3. अताउल्लाह पुत्र स्व सब्बीर 4. सद्दाम पुत्र मो 0 मुस्लिम उर्फ मुल्लिम निवासीगण टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी 5. मैनुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को चन्दौली नहर पुलिया थाना जैदपुर से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 03 किलो 10 ग्राम अवैध मारफीन व 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर पर मु 0 अ 0 सं 0 10/2022 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट व मु 0 अ 0 सं 0 11-12 / 2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण का एक संगठित गिरोह है , जिसका सरगना शारिफ है । अभियुक्त शारिफ अपने अन्य साथियों साथ मिलकर दूसरे प्रान्तों से क्रूड माल लाकर स्वयं मारफीन बनाते है । बनाई गई मारफीन को मुख्यतः लखनऊ , बहराइच , गोण्डा व अन्य जनपदों में छात्रों व युवा वर्ग को सप्लाई करते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. शारिफ पुत्र इम्तियाज उर्फ छुट्टन निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
2. मो 0 अहमद पुत्र मो 0 अतीक निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
3. अताउल्लाह पुत्र स्व 0 सब्बीर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
4. सद्दाम पुत्र मो 0 मुस्लिम उर्फ मुल्लिम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
5. मैनुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
बरामदगी:-
1. कुल 03 किलो 10 ग्राम अवैध मारफीन
2. 02 अदद तमंचा मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास शारिफ पुत्र इम्तियाज उर्फ छुट्टन निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
1. मु 0 अ 0 सं 0 385/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 386/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 11/22 धारा 3/25 A. Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
मो 0 अहमद पुत्र मो ० अतीक निवासी टिकरा मुर्तजा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
1. मु 0 अ 0 सं 0 385/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 386/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
3. मु 0 अ 0 सं 0 12/22 धारा 3/25 A. Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
अताउल्लाह पुत्र स्व ) सब्बीर निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
1. मु 0 अ 0 सं 0 386/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 370/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
सद्दाम पुत्र मो 0 मुस्लिम उर्फ मुल्लिम निवासी टिकरा उस्मा थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
1. मु 0 अ 0 सं 0 360/21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
2. मु 0 अ 0 सं 0 386 / 21 धारा 8/29 NDPS Act थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक जैदपुर श्री धीरेन्द्र कुमार सिंह जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 श्री राजेश यादव , उ 0 नि 0 श्री उमेश यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
3. हे 0 का 0 सूबेदार यादव थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
4. का 0 शैलेन्द्र सिंह , का 0 मनीष कुमार सिंह थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।
5. का 0 अंकुर बुटार , का 0 अंकुर तिवारी थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी ।