बाराबंकीअब तकअभी तकअयोध्याउत्तर प्रदेशकोरोना वायरस
पुलिस ने दो पहिया व बिना मास्क के घूमने वालो से वसूला जुर्माना

रिपोर्ट ब्यूरो चीफ दिलीप कुमार मिश्रा
बड्डूपुर, बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी के दिशा निर्देश में पूरे जनपद में चालाये जा रहे चेकिंग अभियान में बड्डूपुर थाना क्षेत्र के कस्बा रीवाँ सीवाँ में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो पहिया पर तीन सवारी वाले बाइक सवार लोगों को रोक कर और मास्क न लगाने वाले का चालन किया वहीं वजह घूम रहे लोगों से कारण पूछा और कारण न बता पाने वाले लोगों को समझने के साथ सात सौ रूपये का जुर्माना भी वसूला गया। एस आई अनिल कुमार वर्मा दीवान राम स्वरूप वर्मा ने सक्त हिदायत देते हुये बताया की बहुत जरुरी काम हो तभी घर से निकले साथ मे मास्क और हेलमेट पहन कर निकले और साप्ताहिक बंदी का पूर्णतया पालन करे।