पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 06 अदद लोहे की रेलिंग , एक तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस , दो अदद चाकू व एक अदद वाहन हुआ बरामद
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद बाराबंकी थाना कोतवाली नगर पुलिस ने तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी की 06 अदद लोहे की रेलिंग , एक तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस , दो अदद चाकू व एक अदद वाहन बरामद । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है , जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी / दक्षिणी के निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । दिनांक 26.03.2021 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. जहीर पुत्र अजीज 2. पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र लवलेश उर्फ कल्लू 3. सुमित पुत्र विरजू उर्फ बृजलाल निवासीगण ग्राम बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को गंज नहर पुलिया से पहले रोड के किनारे थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर , 06 अदद लोहे की रेलिंग व एक अदद वाहन छोटा हाथी नं 0 यूपी 32 जीएन 4827 को बरामद कर धारा 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 सं 0 341/2021 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम जहीर व मु 0 अ 0 सं 0 342/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम व मु 0 अ 0 सं 0 343/2021 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम सुमित पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बस्ती के पास स्थित गोयल फार्म के बाउण्ड्रीवाल में दिनांक 25 / 26.03.2021 की रात्रि में कूदकर लोहे की रेलिंग चुरा लिया था , जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 सं 0 339/2021 धारा 457/380 भादवि 0 पंजीकृत है । बरामदगी के आधार पर उक्त मुकदमें में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण 1. जहीर पुत्र अजीज निवासी ग्राम बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. पुष्पेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र कल्लू निवासी बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. सुमित पुत्र विरजू निवासी ग्राम बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी बरामदगी : 1.एक अदद तमंचा 12 बोर 2. दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर म पुष्पेन्द्र लिस 3.दो अदद चाकू 4.06 अदद लोहे की रेलिंग 5. एक अदद वाहन छोटा हाथी नं 0 यूपी 32 जीएन 4827 पुलिस टीम 1. उ 0 नि 0 श्री जितेन्द्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी । 2. हे 0 का 0 राजकुमार पाण्डेय , का 0 राजकुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी । 3. का 0 जयसराज यादव , का 0 नितीश कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।