पुलिस ने चार पहिया वाहनों को धोखाधड़ी कर बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार 32 चार पहिया वाहन बरामद ।

पुलिस ने चार पहिया वाहनों को धोखाधड़ी कर बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार 32 चार पहिया वाहन बरामद ।
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
बाराबंकी सर्विलांस / स्वाट टीम व कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों को धोखाधड़ी कर बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार , अभियुक्त की निशांदेही पर 32 चार पहिया वाहन बरामद।
दिनांक 09.06.2021 को वादी पवन कुमार मौर्या पुत्र राम स्वरूपर मौर्या निवासी ग्राम व पोस्ट हसौर थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दिया कि आर 0 आर 0 कार बाजार एण्ड ट्रेवल्स लखनऊ के मालिक रजीउल्ला खान पुत्र बसकत उल्ला खां ने मेरी कार होण्डा WRV नम्बर- UP 32 KU 1148 को प्रतिमाह 2000 रूपये किराया देने के नाम पर इकरारनामा किया था लेकिन 4 महीने तक किराया देने के उपरांत बन्द कर दिया । पता चला है कि मेरी कार WRV नम्बर UP 32 KU 1148 को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके धोखाधड़ी व जालसाजी करके दूसरों को बेच दिया है । गाड़ी वापस मांगने पर गाली व धमकी दी जा रही है । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर में मु 0 अ 0 सं0-533 / 21 धारा 419,420, 467, 468, 471 ,406,504,506 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री यमुना प्रसाद द्वारा प्रकरण का संज्ञान में लेकर गिरफ्तारी / बरामदगी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ 0 अवधेश सिंह के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में तत्काल 03 टीमें सर्विलांस टीम , स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच पड़ताल करने पर धोखाधड़ी कर वाहन बेचने का अवैध कारोबार प्रकाश में आया । दिनांक 11.06.2021 को सर्विलांस / स्वाट टीम व कोतवाली नगर द्वारा शातिर अभियुक्त रजीउल्ला खाँ पुत्र बस्कत उल्ला खाँ निवासी मोहल्ला बांसगांव महोली थाना हुजूरपुर जनपद बहराईच उम्र करीब 32 वर्ष को रोडवेज बस स्टाफ बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के निशादेही पर धोखाधड़ी कर बेची गयी 32 चार पहिया वाहनों को बरामद किया गया । अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसका आर 0 आर 0 कार बाजार टूर एण्ड ट्रेवेल्स के नाम से हजरतगंज , लखनऊ में ऑफिस है । वह अपने ऑफिस के सहारे लोगों से गाड़ियों को ट्रेवेल्स में लगाने व प्रतिमाह अच्छा किराया देने का प्रलोभन देकर गाड़ी ले लेता था तथा वाहन स्वामी से गाड़ी को लेकर एक खरीद / बेचीनामा फर्जी तैयार करके गाड़ियों की बिक्री होने तक गाड़ियों की कीमत के हिसाब से 10 हजार से 50 हजार रूपये तक प्रतिमाह देने के लिए कहता था किन्तु वाहन स्वामियों को 2-3 माह ही पैसा देकर मोबाइल पर कॉल को नही उठाता था और न ही मिलता था । इधर गाड़ियों को सस्ते दामों में बेच दिया जाता था और तय दाम में से ग्राहक से लगभग 80 फीसदी रूपये इसके द्वारा ले लिया जाता था और 20 फीसदी रूपये यह कहकर नही लिया जाता था कि गाड़ियों के ट्रासंफर होने पर दीजिएगा , जिससे वाहन स्वामी को अपनी गाड़ी की बिक्री का पता न चल सके । इस तरह सारे रूपयों को अपने पास रख लेता था न तो गाड़ी को ग्राहक के नाम ट्रांसफर कराता था और न ही वाहन स्वामी को गाड़ी वापस करता था । अभी तक अभियुक्त द्वारा सैकड़ों गाड़ियों की बिक्री किया जाना बताया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण रजीउल्ला खाँ पुत्र बस्कत उल्ला खाँ निवासी मोहल्ला बांसगांव महोली थाना हुजूरपुर जनपद बहराईच ( उम्र करीब 32 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
1. UP32KU1145 होण्डा डब्लू आर बी नम्बर वास्तविक नम्बर- UP32KU1148
2. UP32FX2027 इनोवा रंग ग्रे राजेश कुमार सिंह जनपद गोण्डा
3. UP32DP7374 आई -20 राजन शुक्ला जनपद गोण्डा ।
4. UP41AM4170 एस.क्रास प्रधान निद्रा कर्नेलगंज जनपद गोण्डा ।
5. UP32FU0121 पोलो अमरदीप वकील बन्दरियाबाग जनपद लखनऊ ।
6. UP32LE3536 एक्सयूवी बृजमोहन दास अयोध्या 7. UP32KK6635 टियागो तैय्यब महबूब जनपद गोण्डा ।
8. UP32KF0467 डिजायर राजेश कुमार सिंह गोण्डा 9. UP32KK6823 डब्लूआर – वी रंग काला श्रीमती विमला मड़ियांव , जनपद लखनऊ ।
10. UP41AS9960 डिजायर रंग सफेद का 0 इमरान , बन्थरा , जनपदलखनऊ ।
11. UP32KB2829 वैगनआर रंग स्लेटी राजन शुक्ला जनपद गोण्डा ।
12. UP32JL6787 डब्लूआर – वी गोल्डेन रवि दर्जी कुंआ जनपद गोण्डा ।
13. UP41AP7650 वैगनआर स्लेटी व्यापार मण्डल अध्यक्ष जनपद गोण्डा ।
14. UP80Y1111 हॉण्डा एकार्ड रंग काली आशीष गुप्ता छोटी लाइन , बाराबंकी ।
15. UP32FM3602 इण्डिगो सीएस रंग सफेद अमरदीप वकील , बन्दरियाबाग , जनपद लखनऊ ।
16. UP32JQ2524 इस्कार्पियो रंग सफेद विमला , मड़ियांव , जनपद लखनऊ ।
17. UP32LF9350 सैण्ट्रो रंग स्लेटी राजेश कुमार सिंह , जनपद गोण्डा
18. UP66R6561 वर्ना रंग सफेद जितेन्द्र वर्मा , छपरादेवा जनपद बाराबंकी ।
19. UP41 एएन 0027 डिजायर रंग सफेद राजन शुक्ला जनपद गोण्डा ।
20. UP32DM9032 स्वीफ्ट वीडीआई रंग काली मो ० हनीफ जनपद गोण्डा ।
21.UP32KK1129 हॉण्डा इमेज रंग सफेद ग्राम प्रधान निदुरा कर्नेलगंज गोण्डा
22. UP32KE9534 ईआन रंग सिल्वर राजन शुक्ला जनपद गोण्डा
23. UP41AS9999 वैन्यू रंग सफेद नूर मोहम्मद जनपद गोण्डा ।
24. UP41AU6197 एमजे हेक्टर रंग सफेद शाहिद दुबग्गा , जनपद लखनऊ ।
25. UP32JU1912 टिगोर रंग स्लेटी मुईद खान , हिन्दुस्तान प्रेस अकबरीगेट , जनपद लखनऊ ।
26. UP32M2211 इनोवा क्रिस्टा रंग सफेद रेहान , लालबाग , जनपद लखनऊ
27. UP32FB1611 अल्टो काला रवि दर्जी कुंआ जनपद गोण्डा
28. UP41AP4701 ब्रेजा रंग डार्क स्लेटी
29. UP32LD8993 इको स्पोर्ट्स रंग सफेद
30. UP32KL7490 ब्रेजा रंग सफेद
31. UP31Z2222 फार्चुनर रंग सफेद
32. UP32LC6111 मारूति ब्रेजा रंग सफेद
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
2- निरीक्षक अक्षय कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
3- उ 0 नि 0 श्री मुन्ना कुमार , उ 0 नि 0 सन्दीप दुबे सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
4- उ 0 नि 0 श्री विवेक सिंह स्वाट टीम जनपद बाराबंकी 5- उ 0 नि 0 सुधीर कुमार यादव उ 0 नि 0 श्री संजीव प्रकाश सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
6- उ 0 नि 0 श्री हरिशंकर साहू , उ 0 नि 0 श्री रत्नेश यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
7- का 0 शैलेश चौधरी , का 0 सुनील यादव , का 0 गौरव कुमार सर्विलांस टीम जनपद बाराबंकी ।
8- हे 0 का 0 आदिल हाशमी , हे 0 का 0 बलिकरन , का 0 अंकुश स्वाट टीम जनपद बाराबंकी ।
9- हे 0 का 0 अजीजुल हसन , हे 0 का 0 रामकृष्ण मिश्रा , थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
10- हे 0 का 0 अफसर खाँ , का 0 मुकेश यादव , का 0 सुधीर राघव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।