Advertisement
बाराबंकी

अन्तरा॔ष्ट्रीय बालिका दिव़स पर ओपेन हाउस काय॔क्रम का हुआ आयोजन

बाराबंकी जिले के मसौली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम उधौली में चाइल्ड लाइन बाराबंकी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ओपेन हाउस मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सुभाष चंद दुबे, साइबर सेल से इनस्पेक्टर संजय गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग विभाग बाराबंकी से रामनरेश अभिनय भदोरिया , राकेश, राजकीय आयुर्वेदिक औषधि केंद्र के डॉo विजय आनंद कनौजिया ,शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य मेवालाल, प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र, सहायक अध्यापक संतोष कुमार दीक्षित,मोहम्मद नईम, श्रीमती मधुलिका, स्वेता रानी , सुमन कुमारी, ग्राम प्रधान नितिन कुमार यादव ,योगा प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से मुख्य सेविका रेनू सिंह ,कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया बाल कल्याण पुलिस अधिकारी श्री सुभाष चंद दुबे ने बच्चों महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा बच्चे देश का कर्णधार हैं अतः इनके विकास के बारे में चिंतन करना तथा कुछ ठोस प्रयास करना देश की जिम्मेदारी है देश का समुचित विकास बच्चों के विकास के बिना संभव नहीं है बच्चों को शिक्षित बनाने ,बाल श्रम पर अंकुश लगाने ,उनके पोषण का उचित ध्यान रखने तथा उनके चारित्रिक विकास के लिए प्रयासरत रहने से बच्चों का भविष्य संवारा जा सकता है पुलिस बच्चों की मित्र है इसलिए कोई समस्या होने पर अपनी मदद 112 या चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर ले साइबर सेल इनस्पेक्टर संजय गुप्ता ने साइबर के बारे में जागरूक करते हुए कहा की अपना आधार कार्ड व एo टीo एमo कार्ड बहुत सुरक्षित रखें किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें फेक मैसेज कॉल से बचें और जब भी कोई दिक्कत हो तो साइबर सेल टोल फ्री नंबर 15 5260 पर संपर्क करें ।खादी ग्रामोद्योग बाराबंकी से एoडीoओo अभिनव भदोरिया जी ने लोगों को सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन के बारे में प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित करते हुए अपने गांव में ही अपनी इकाई लगाकर रोजगार लेने का सुनहरा अवसर लेने के लिए प्रेरित किया जिससे शहर की तरफ पलायन रुक सके । चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक जियालाल ने मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए 1098 डायल कर मदद करें उन्होंने सरकार द्वारा चल रही योजनाएं जैसे उoप्रo मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना,उoप्रo मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) ,स्पॉन्सरशिप ,सुकन्या समृद्धि योजना, बच्चों पर हो रहे लैंगिक अपराध ,साइबर क्राइम, बाल विवाह ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व टोल फ्री नंबर 108 ,102 ,112, 181, 101 ,1098 ,1090 आदि के बारे में जानकारी देते हुए अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी को दिया ग्राम प्रधान श्री नितिन कुमार यादव ने आए हुए सभी अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर कई आंगनबाड़ी कार्यकत्री धूपा देबी,मीरा अवस्थी, प्रिया गुप्ता,सहायिका श्रीमती शिव देबी आशा बहू समूहअध्यक्ष, चाइल्ड लाइन से टीम लीडर अवधेश कुमार , काउंसलर उमा देवी, सुश्री सीमा ,अमित कुमार, अखिलेश कुमार, व छात्र-छात्राएं ,अभिभावक मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!