पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार।
कब्जे से चोरी की तीन मोटर साइकिल व एक तमंचा दो जिन्दा कारतूस किया बरामद।

रिपोर्ट:-शिवा वर्मा (संपादक)
बाराबंकी। आज दिनांक 19.03.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 1 शातिर चोर- निशी कान्त त्रिवेदी उर्फ कुन्नू पुत्र रमाकान्त त्रिवेदी निवासी माधवपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को ग्राम कुम्हरौरा पुलिया निकट से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशादेही पर चोरी की तीन मोटर साइकिलें व एक तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 12 बोर किया बरामद।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अलग-अलग जगह से मोटर साइकिल चोरी कर बेचने का काम करता है और पकड़े जाने के भय से चोरी किए गए वाहनों के नम्बर प्लेट को बदल देता है। अभियुक्त द्वारा कई महीने पूर्व जनपद लखनऊ क्षेत्र के विभिन्न थाने- चिनहट, गोसाईगंज व गोमतीनगर से तीनों मोटर साइकिलों को चोरी किया था।
पुलिस टीम :-
1. प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
2. उपनिरीक्षक संतोष कुमार त्रिपाठी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
3. हेड कांस्टेबल श्यामबाबू थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
4. हेड कांस्टेबल मुनीर खां थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
5. कांस्टेबल जयसराज यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।