पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद

रिपोर्ट अनिल कुमार सोनी
बड्डूपुर बाराबंकी:- बड्डूपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ अवधेश सिंह के निर्देश में क्षेत्राधिकारी फतेहपुर योगेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष बड्डूपुर गजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक अभियुक्त वारिस अली पुत्र अशरफ अली निवासी भिटौरा थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को समरदा मोड़ थाना बड्डूपुर से गिरफ्तार किया गया। जमा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उक्त संबंध में थाना बड्डूपुर पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक घनश्याम सिंह,कांस्टेबल आरव सिंह, शिवम कटियार मौजूद रहे।