पुलिस ने इंजन व चेचिस नं० बदल कर फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट रायबरेली।
बरेली। थाना सीबीगंज पुलिस व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों के इंजन नंबर व चेचिस नंबर मिटाकर उनकी जगह दूसरे इंजन नंबर चेचिस नंबर की पट्टी लगाकर फर्जी कागजात तैयार कराकर फाइनेंस कम्पनियों के दलालों के माध्यम से फाइनेंस कराकर लाभ कमाने वाले 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
बरेली।आज दिनांक 29.05.2023 को प्रभारी निरीक्षक सीबीगंज, बरेली को प्रभारी निरीक्षक एटसीएफ टीम दिलीप कुमार तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि कोका कोला कोल्ड ड्रिंक्स के गोदाम के सामने मैदान में विभिन्न प्रान्तों की ट्रको को ले आकर मैदान में खड़ा करके उनके इंजन नंबर व चेचिस नंबर मिटाकर उनकी जगह दूसरे इंजन नंबर व चेचिस नंबर की पट्टी लगाकर व ट्रकों के फर्जी कागजात नदीम निवासी उत्तराखण्ड के द्वारा तैयार कराकर उन पर फाइनेंसकम्पनियों के दलालों के माध्यम से फाइननेंस कराकर लाभ कमाया जाता है।
इस सूचना पर थाना सीबीगंज पुलिस व एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तगण :-
1. इम्तियाज अली
2.इकबाल हुसैन पुत्र गण इरफान अली निवासी महेशपुर थाना सीबीगंज जनपद बरेली 3. मोहल्ला शमी पुत्र अब्दुल रहीम निवासी जारीगेट चन्दोसी जनपद मुरादबाद
4. अजहर खान उर्फ चान्द पुत्र जियाउल इस्लाम निवासी बेहरपुरवा खजुरिया थाना भोजीपुरा जनपद बरेली
5. आफताब पुत्र जाकिर हुसैन नि0 संसार इंकलेब थाना बारादरी जनपद बरेली
6. मोहम्मद वसीम पुत्र शरीफ अहमद निवासी मण्डनपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली को मय दो अदद ट्रक, तीन अदद चार पहिया वाहन, 04 अदद कूट रचित प्रपत्र, चेसिस व इंजन नं0 की एल्यमिनियम की पट्टी, 03 अदद नम्बर प्लेट, 07 अदद मोबाईल नं0 सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा बताया गया कि हम लोग फर्जी तरीके से नये पंजीकरण नम्बर इंजन/ चैसिस नम्बर तैयार करके फाइनेन्स कम्पनियों के साथ धोखाधड़ी करके एक ही वाहन पर बार बार फाइनेन्स करा लेते है ऐसे फर्जी चेसिस इंजन नम्बरो को साधारणत फाईनेन्स कम्पनियों व पुलिस पोर्टल द्वारा पकड़ा नही जा सकता है। जब तक की वाहन निर्माता कम्पनी से इंजन नम्बरो की सत्यता न जानी जाये। इस गिरोह द्वारा उक्त धोखाधड़ी बड़े पैमाने पर की गई है तथा अब तक करोडो रू० की धोखाधड़ी फाइनेन्स कम्पनी के साथ की जा चुकी है। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सीबीगंज जनपद बरेली पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी :-
1- दो ट्रक,
2- तीन कार,
3-चार कूट रचित प्रपत्र,
4-तीन चेसिस व इंजन नम्बर की एल्यमिनियम की पट्टी,
5- तीन नम्बर प्लेट,
6- सात मोबाईल नम्बर
पुलिस टीम :-
1-उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार थाना सीबीगंज जनपद बरेली ।
2- हेड कांस्टेबल मिर्जा उमर दराज बैग थाना सीबीगंज जनपद बरेली
3- कांस्टेबल कपिल थाना सीबीगंज जनपद बरेली।
4-निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
5- उपनिरीक्षक विनोद सिंह, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
6- मुख्य आरक्षी अशोक गुप्ता, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
7- मुख्य आरक्षी राजेश मौर्या, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
8-मुख्य आरक्षी रूद्र नारायण उपाध्याय, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
9- मुख्य आरक्षी अंजनी यादव, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
10- मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
11- मुख्य आरक्षी अशोक राजपूत, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
12- कांस्टेबल विजय वर्मा, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
13- कांस्टेबल चालक शैलेन्द्र कुमार, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।
14- कांस्टेबल चालक रईस अहमद, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ।