
रिपोर्ट :-शिवा वर्मा (सम्पादक)
बहराइच। थानाध्यक्ष थाना हुजूरपुर के नेतृत्व में हुजूरपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 23.10.23 को 01 नफर वाछित अभियुक्त मन्नु कुरेशी पुत्र असलम कुरेशी उम्र करीब 22 वर्ष निवासी भग्गडवा बाजार करमुल्लापुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच संबंधित मुकदमा संख्या 389/ 23 धारा 323/504/ 506/ 307 भादवि० को मुखबिर की सूचना पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए गिरफ्तार कर मा०न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।
नाम पता अभियुक्त :-
1. मन्नु कुरेशी पुत्र असलम कुरेशी निवासी भग्गडवा बाजार करमुल्लापुर थाना हुजूरपुर जनपद बहराइच।
पुलिस टीम :-
1. उप निरीक्षक आशुतोष राय थाना हुजूरपुर, बहराइच।
2. हेड कांस्टेबल चन्द्रप्रकाश वर्मा थाना हुजूरपुर बहराइच।
3. कांस्टेबल मानवेन्द्र यादव थाना हुजूरपुर, बहराइच।