Advertisement
अयोध्या

पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरपतारा

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट

थाना रौनाही जनपद अयोध्या पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरपतारा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं मादक पदार्थ बेचनें व सेवन करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान दिनाँक 08.06.2021 को श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री राम कृष्ण चुतुर्वेदी , क्षेत्राधिकारी सदर जनपद अयोध्या के मार्गदर्शन व निर्देशन में प्र 0 नि 0 श्री रामाश्रय राय थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में उ 0 नि 0 श्री देवेन्द्रनाथ राय मय हमराह का 0 धनंजय पासवान , का 0 जयकुमार व का 0 प्रदीप कुमार द्वारा अभियुक्त शिवपूजन पुत्र राजेन्द्र निवासी रतनपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या को 1950 ग्राम गांजा के साथ दिनाँक 08.06.2021 को ग्राम हाजीपुर स्थित श्रवण सिंह की बगिया से गिरफ्तार किया गया तथा थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत है मुकदमे का विवरण मु 0 अ 0 सं 0 250/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट , थाना रौनाही जनपद अयोध्या गिरफ्तार अभियुक्त : शिवपूजन पुत्र राजेन्द्र निवासी रतनपुर थाना रौनाही जनपद अयोध्या । बरामदगी 1950 ग्राम अवैध गांजा । गिरफ्तारीव बरामदगी करने वाली टीम 1.उ 0 नि 0 श्री देवेन्द्रनाथ राय प्रभारी चौकी सत्तीचौरा , थाना रौनाही जनपद अयोध्या । 2. का 0 धनंजय पासवान थाना रौनाही जनपद अयोध्या । 3. का 0 जयकुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या । 4. का 0 प्रदीप कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या ।

advertisement

Related Articles

Back to top button
error: Sorry !!