पुलिस ने अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
थाना कोतवाली अयोध्या जनपद पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार दिनांक 07.06.2021 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के आदेश व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय अयोध्या के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को 0 अयोध्या के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त जाबिर पुत्र शाबिर निवासी मिर्जापुर माफी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या को मिर्जापुर माफी से 1200 गाम अवैधगांजे के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 290/21 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि 0 का नाम पता जाबिर पुत्र शाबिर निवासी मिर्जापुर माफी थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । बरामदगी मु 0 अ 0 सं 0 290/21 धारा 8/20 NDPS ACT से सम्बन्धित बरामदशुदा 1200 ग्राम अवैध गांजा । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण 1. उ 0 नि 0 श्री विवेक कुमार सिंह प्र 0 चौ 0 दर्शननगर थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । आरक्षी सुभाष विश्वकर्मा थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या । 3. आरक्षी अखिल कुमार थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या ।