पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कर हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (सम्पादक)
दिनांक 10-11-23 को थाना रामगढ क्षेत्रान्तर्गत गौरी शंकर डिग्री कॉलेज के पीछे एक शव • मिला था जिसकी पहचान भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया पुत्र ज्ञान सिंह के रूप में हुई थी।
विवरण घटना:-
फिरोजाबाद।दिनांक 10.11.2023 थाना रामगढ़ पर सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव गौरी शंकर डिग्री कालेज के पीछे नवनिर्मित कालोनी ने पड़ा है इस सूचना पर थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त करायी गयी। मृतक के परिवार वालो ने शव की शिनाख्त भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर जनपद फिरोजाबाद के रुप में की घटना के सम्बन्ध में मृतक के बड़े भाई सोनवीर सिंह द्वारा थाना रामगढ़ पर मुकदमा संख्या 626/ 23 धारा 147/148 /149/302/120बी/34 भादवि बनाम अवधेश पुत्र दीवन सिंह निवासी नगला पान सहाय थाना उत्तर जिला फिरोजाबाद आदि 06 नफर पंजीकृत कराया।
उक्त घटना के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा पुलिस अक्षीधक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तीन टीमों का गठन किया गया जिसमें आज दिनांक 14.11.2023 को अभियुक्तगण की पतारसी सुरागरसी के दौरान प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ को सूचना मिली कि उक्त अभियोग मे नामित अभियुक्तगणों में से तीन अभियुक्त पुराना बाईपास बम्बा चौराहा हंस वाटिका थाना उत्तर फिरोजाबाद के पास खड़े हैं। इस सूचना पर थाना रामगढ पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को सुबह 09.00 बजे बाईपास बम्बा चौराहा से गिरफ्तार किया गया।
विवरण पूछताछ :-
गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक ने कमलेश से 200 रुपये उधार लिए थे। मृतक भूपेन्द्र से कमलेश ने पैसे मांगे तो भूपेन्द्र ने कमलेश के साथ शराब पीकर गाली गलौज कर दी थी तथा अन्य परिवारिजनों को भी रास्ते में गाली गलौज कर बेईज्जत किया था। मृतक किसी से भी दबता नही था। बेईज्जती का बदला लेने के लिए दिनांक 09.11.2023 को भूपेन्द्र उर्फ कन्हैया की हत्या करने हेतु योजना बनायी गई। योजना के अनुसार मृतक को दावत में चलने की कहकर घर से बुलाकर लाया गया था तथा शराब पिलाकर गौरी शंकर डिग्री कालेज के पीछे बन रही नई कालोनी में अंगौछा से गला घोटकर हत्या कर दी गई। तथा शव को पास में झाड़ियों में छिपा दिया गया था।