
पुलिस द्वारा 03 शातिर चोर नाजायज तमंचा व जिंदा कारतस सहित गिरफ्तार
रिपोर्ट शिवा वर्मा सम्पादक
जनपद गाजियाबाद पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा घरो व फैक्ट्रीयो मे चोरी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गा 0 बाद एवं क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा घरो फैक्ट्रीयो मे चोरी करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.5.21 समय 0 9.40 बजे बन्थला फ्लाई ओवर के पास से अभियुक्त गण
1. मोहित पुत्र कुंवर पाल निवासी गली नंबर 4 सुनीता विहार थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद 2. अरुन उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण पाल निवासी गली नंबर 6 परमहंस विहार थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद
3. नन्हे पुत्र सगीर निवासी अशरफिया मस्जिद वाली गली राजीव गार्डन थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद मूल निवासी मोहल्ला बाबूजई बिजलीपुर थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर को मय चोरी के माल 700 पीस जींस की अलग – अलग कलर एक बोलेरो पिकअप महिंद्रा कंपनी की लोडिंग गाड़ी रजि 0 नं 0 DL1LAC 6709 एक नाजायज 315 बोर तमचा मय 01 जिदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभिगण –
1. मोहित पुत्र कुंवर पाल निवासी गली नंबर 4 सुनीता विहार थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद । अरुन उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय श्री कृष्ण पाल निवासी गली नंबर 6 परमहंस विहार थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद ।
3. नन्हे पुत्र सगीर निवासी अशरफिया मस्जिद वाली गली राजीव गार्डन थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद मूल निवासी मोहल्ला बाबूजई बिजलीपुर थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर अभि 0 गणों के विरूद्ध
पंजीकृत अभियोगों का विवरण
1. मु 0 अ 0 स 0 527/2021 धारा 457/380/411 भादवि थाना लोनी
2. मु 0 अ 0 सं 0 592/2021 , धारा 3/25 आयुध अधि o थाना लोनी बनाम मोहित ।
बरामद करने वाली टीम
1. उ 0 नि 0 विजय कुमार यादव
2. का 0 944 जयवीर सिंह
3. का 0 2506 नीरज कुमार बरामदगी का विवरण : एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस , मय चोरी के माल 700 पीस जींस की अलग – अलग कलर मय बोलेरो पिकअप महिंद्रा कंपनी की लोडिंग गाड़ी रजि 0 नं 0 DL1LAC 6709 के बरामद ।