पुलिस द्वारा 02 घण्टे के अन्दर चोरी की घटना का सफल अनावरण , 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से लक्ष्मणेश्वर महादेव मन्दिर से चोरी किया गया तांबे का नाग बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
जनपद बाराबंकी थाना कोतवाली नगर पर लक्ष्मणपुरी कालोनी निवासीगण द्वारा सूचना दी गयी कि लक्ष्मणपुरी कालोनी स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मन्दिर किसी अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर रखे तांबे के नाग को चोरी कर लिया गया है । इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 सं0-05 / 2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया । प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया । थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के एनालिसिस से 02 घण्टे के अन्दर लक्ष्मणेश्वर महादेव मन्दिर की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त हनीफ पुत्र बकरीदी निवासी काशीराम कालोनी आवास विकास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को देवा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया तांबे का नाग ( 06 टुकड़ों में ) बरामद किया गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त हनीफ पुत्र बकरीदी निवासी काशीराम कालोनी आवास विकास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
बरामदगी:-
1. व 0 उ 0 नि 0 श्री अमित मिश्रा थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
2. उ 0 नि 0 श्री संजीव प्रकाश सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 06 चोरी किया गया तांबे का नाग ( 06 पलिस टीम टुकड़ों टुकड़ों में ) में )
3. का 0 बिपिन कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
4. का 0 मनोज कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।