पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार
स्टेट हेड शमीम की रिपोर्ट
जनपद हरदोई थाना पाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का अनावरण 03 अभियुक्त गिरफ्तार थाना पाली क्षेत्र मे दि 0 15.05.2021 को ग्राम दौलतियापुर में प्रथम पक्ष रिषीपाल पुत्र छोटेलाल का मवेशी पडोस के ही द्वितीय पक्ष जबर सिंह पुत्र प्रभुदियाल के खेत में चला गया , जिस पर दोनो पक्षो में विवाद हो गया , द्वितीय पक्ष द्वारा गोली चलायी गयी , जिसमें कलटर पुत्र चोखलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी व मौके से 03 अदद खोखा 315 बोर बरामद हुये थे , उपरोक्त प्रकरण में थाना पाली पर मु 0 अ 0 सं 0 229/21 धारा 34/302/307/429/504 भादवि 0 बनाम 05 अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया , श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी शाहाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पाली व गठित टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर दि 0 18.05.2021 को पुलिस बल द्वारा भरखनी रोड पर नहर कोठी में 03 वांछित अभियुक्तगण को मौके से गिरफ्तार किया गया ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
1-जबर सिंह पुत्र प्रभुदियाल नि 0 ग्रा 0 दौलतियापुर थाना पाली जनपद हरदोई ।
2. रामऔतार पुत्र प्रभुदियाल नि 0 ग्रा 0 दौलतियापुर थाना पाली जनपद हरदोई ।
3-उधन सिंह पुत्र रामऔतार नि 0 ग्रा 0 दौलतियापुर थाना पाली जनपद हरदोई ।
बरामदगी का विवरण
1. दो अदद नाजायज तमंचा 315 बोर , दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय थाना पाली जनपद हरदोई 2.उ 0 नि 0 अविनाश कुमार थाना पाली जनपद हरदोई
3. का 0 साकेत सुमन थाना पाली जनपद हरदोई
4. का 0 मोहित कुमार थाना पाली जनपद हरदोई
5. का 0 विक्की थाना पाली जनपद हरदोई
6. का 0 रविशंकर कुमार थाना पाली जनपद हरदोई
7.का 0 रोबिन कुमार थाना पाली जनपद हरदोई