पुलिस द्वारा चार अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी के दो अदद ई – रिक्शा बरामद

रिपोर्ट-सौम्य वर्मा
जनपद बाराबंकी में वांछित सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 19.12.2021 को अभियुक्तगण 1. शहाबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र गफूर अली निवासी शिक्षा भवन फार्म जनता नगरी थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ 2. मो 0 इमरान पुत्र शाहिद अली निवासी ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 3. साहिल पुत्र पप्पू निवासी बड़ा इमामाबाड़ा के पीछे झोपड़पट्टी थाना चौक जनपद लखनऊ 4. रवि सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्व देवेन्द्र सिंह निवासी देवा रोड पल्टा मुकीमपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी को लखनऊ- अयोध्या हाइवे जैदपुर हाइवे कट के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की दो अदद ई – रिक्शा बरामद किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु 0 अ 0 सं 0 970/2021 धारा 411/413/414 भादवि बनाम राकेश आदि 04 नफर पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग जनपद लखनऊ के विभिन्न स्थानों से ई रिक्शा चोरी करते है फिर रिक्शे की बैटरी अलग व रिक्शे को अलग बेचकर मिले पैसे से खर्चा चलाते है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. शहाबुद्दीन उर्फ छोटू पुत्र गफूर अली निवासी शिक्षा भवन फार्म जनता नगरी थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ ।
2. मो 0 इमरान पुत्र शाहिद अली निवासी ढकौली थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
3. साहिल पुत्र पप्पू निवासी बड़ा इमामाबाड़ा के पीछे झोपड़पट्टी थाना चौक जनपद लखनऊ ।
4. रवि सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्व 0 देवेन्द्र सिंह निवासी देवा रोड पल्टा मुकीमपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी ।
बरामदगी:-
1. ई रिक्शा यूपी 32NN 0366
2. ई रिक्शा बिना नम्बर चेचिस नंबर ( M38SEAPV21KO24411 )
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश कुमार पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
2. अतिरिक्त निरीक्षक श्री अभिमन्यु मल्ल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
3. उ 0 नि 0 श्री राजेश कुमार सिंह , उ 0 नि 0 श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
4. उ 0 नि 0 श्री संजीव प्रकाश सिंह , उ 0 नि 0 श्री अभिषेक कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
5. हे 0 का शिवमूरत सक्सेना , का 0 विनय जायसवाल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।
6. का 0 बिपिन कुमार , का 0 विकास सिंह थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ।