पुलिस द्वारा गैगस्टर एक्ट की 10,000/- रु0 इनामिया 01 शातिर वांछित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार ।

रिपोर्ट :- शिवा वर्मा (संपादक)
कार्यवाही आज दिनांक 31.07.2023 को श्री एस0बी0 शिरडकर श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय लखनऊ, श्री हृदेश कुमार पुलिस उपायुक्त पूर्वी व श्री सै0 अली अब्बास अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं श्री अभिनव सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में श्री राणा राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना-पीजीआई के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अनुज प्रताप सिंह मय हमराह का रविन्द्र कुमार, म0का() सपना, मका() मनीषा के मु0अ0स0 104/22 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पीजीआई लखनऊ में वाछित अभियुक्ता की तलाश में मामूर थे कि जिरये मुखबिर खास सूचना मिली कि आपके मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्ता सरोज उर्फ कोमल पत्नी लालता प्रसाद इस समय सी ब्लाक राजाजीपुरम, तालकटोरा लखनऊ में मौजूद है इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर के द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुंचकर अभियुक्ता सरोज उर्फ कोमल पत्नी लालता प्रसाद को म0का0 की मदद से एकबारगी दबीश देकर पकड़ लिया गया। पकड़ी गयी महिला से नाम पता पूछा गया तो उसने नाम सरोज उर्फ कोमल पत्नी लालता प्रसाद निवासी पासी टोला अनिल ज्वैलर्स के पास, बंगला बाजार, थाना आशियाना, लखनऊ उम्र 36 वर्ष बतायी और कड़ाई से पूछ ताछ करने पर बतायी कि साहब मुझे गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमे के बारे मे जानकारी मिल गयी थी इसलिए मैं छिप छिपाकर रह रही थी कि आज आप लोगो ने पकड़ा लिया गया। जिसको उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुये गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक-22-02-22 को थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-104/22 धारा-3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना पीजीआई लखनऊ पर तत्कालीन प्र0नि0 श्री धर्मपाल सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत कराया गया था जिसमें 10,000/- रु0 इनामिया अभियुक्ता सरोज उर्फ कोमल पत्नी लालता प्रसाद निवासी पासी टोला अनिल ज्वैलर्स के पास, बंगला बाजार, थाना आशियाना, लखनऊ उम्र 36 वर्ष वांछित चल रही थी जिनको आज गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण नाम पता व व्यवसाय-:
1- सरोज उर्फ कोमल पत्नी लालता प्रसाद निवासी पासी टोला अनिल ज्वैलर्स के पास, बंगला बाजार, थाना आशियाना,
लखनऊ उम्र 36 वर्ष । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-:
1- मु0अ0स0-104/22 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट थाना पीजीआई लखनऊ । गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम-
1-प्र0नि0 श्री राणा राजेश कुमार सिंह थाना पीजीआई लखनऊ। 2- 30नि0 श्री अनुज प्रताप सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।
3-हे ()का() रामू यादव क्राइम टीम थाना पीजीआई लखनऊ।
4- का() रविन्द्र कुमार क्राइम टीम थाना पीजीआई लखनऊ।
5-म0का0 मनीष गौतम थाना पीजीआई लखनऊ।
6-म0का0 सपना थाना पीजीआई लखनऊ।