पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 06 गौतस्करों को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 06 गौतस्करों को किया गिरफ्तार
तथा 02 तमंचे , 02 खोखा कारतूस , 03 जिन्दा कारतूस , 04 छुरी , 02 नम्बर प्लेट , 01 कुल्हाडी , रस्सी के टुकडे आदि सामान बरामद
पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले 06 गौतस्करों को किया गिरफ्तार तथा 02 तमंचे , 02 खोखा कारतूस , 03 जिन्दा कारतूस , 04 छुरी , 02 नम्बर प्लेट , 01 कुल्हाडी , रस्सी के टुकडे आदि सामान बरामद
रिपोर्ट – शिवा वर्मा संपादक
जनपद रामपुर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक , रामपुर डा 0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मिलक के कुशल नेतृत्व में दिनांक 09 / 10-06-2021 को थाना मिलक , रामपुर पुलिस , रठौण्डा रोड पर बिलासपुर हाईवे एनएच 24 फ्लाईओवर के पास गस्त / चैकिंग कर रही थी तो एक होण्डा सिटी कार बहुत तेजी से बैरियर में टक्कर मारकर कस्बा मिलक की तरफ गयी । उक्त गाडी का पीछा करके ग्राम तिराहे मोड से ग्राम खातानगरिया को जाने वाले रास्ते पर गाडी को पकड़ लिया।
पुलिस को देख गाडी में मौजूद अभियुक्तगण द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी । थाना मिलक तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए आड लेकर जवाबी फायरिंग करके मौके से 06 अभियुक्तगण को दिनांक 09 / 10-06-2021 को रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया और उनके 04 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये । 02 अभियुक्तगण फायरिंग के दौरान घायल हो गये जिन्हें इजाल हेतु हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल -02 अद्द नाजायज तमंचे , 02 खोखा कारतूस , 03 जिन्दा कारतूस , 04 छुरी तथा अभियुक्तगण की होण्डा सिटी कार से लकडी का 01 गट्टा , 01 कुल्हाडी , रस्सी के टुकडे एवं 02 नम्बर प्लेट बरामद हुई । गिरफ्तार समस्त अभियुक्तण दिनांक 06-06-2021 को थाना मिलक पर पंजीकृत मु 0 अ 0 सं0-201 / 21 धारा 3 / 5 क / 8 सीएस एक्ट से सम्बन्धित हैं । फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता
01 – तौसीफ कुरैशी उर्फ भाई भेडिया पुत्र उस्मान उर्फ अजीम कुरैशी निवासी मौ ० घेर मर्दान खां थाना कोतवाली , रामपुर । 02 – अकरम पुत्र सफदर अली निवासी ग्राम चमरव्वा थाना शहजादनगर , रामपुर ।
03 – फैज पुत्र नईम निवासी गूजर टोला निकट मौलवी साहब की मजार थाना गंज , रामपुर । 04 – दानिश पुत्र शाहिद हुसैन निवासी भूत बंगला थाना कोतवाली रूद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर , उत्तराखण्ड ।
05 – नदीम पुत्र सलीम निवासी तालबपुर थाना भोट , रामपुर । 06 – खालिद पुत्र आसिफ निवासी मौ 0 खौड थाना कोतवाली , रामपुर ।
आपराधिक इतिहास
01 -अभियुक्त अकरम पुत्र सफदर का आपराधिक इतिहास मु 0 अ 0 सं0-453 / 20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना गंज रामपुर ।
02 – मु 0 अ 0 सं0-54 / 20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना भोट रामपुर ।
03 – मु 0 अ 0 सं0-385 / 19 धारा 3 / 5 क / 8 गोवध अधि 0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि o थाना शाहबाद , रामपुर ।
2-अभियुक्त नदीम पुत्र सलीम का आपराधिक इतिहास 1- मु 0 अ 0 सं0- 451/20 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना गंज रामपुर ।
02 – मु 0 अ 0 सं0- 03/17 धारा 323 / 376 / 377 / 498 ए भादवि 0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना महिला थाना , रामपुर ।
03 – मु 0 अ 0 सं0-108 / 17 धारा 3 / 5 क / 8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि o थाना शहजादनगर , रामपुर ।
03- अभियुक्त तौसीफ पुत्र अजीम का आपराधिक इतिहास
01 – मु 0 अ 0 सं0-357 / 18 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट थाना कोतवाली , रामपुर ।
02 – मु 0 अ 0 सं0–211 / 20 धारा 420/468/471 भादवि 0 थाना कोतवाली , रामपुर ।
03 – मु 0 अ 0 सं0-212 / 20 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधि 0 थाना कोतवाली , रामपुर ।
04 – मु 0 अ 0 सं0-213 / 20 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कोतवाली , रामपुर ।
अन्य अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
कार्यवाही
01 – मु 0 अ 0 सं0-203 / 21 धारा 307,420,467,468,471 भादवि बनाम तौसीफ कुरैशी उर्फ भाई भेडिया आदि 10 नफर ।
02 – मु 0 अ 0 सं0–204 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम तौसीफ कुरैशी उर्फ भाई भेडिया ।
03 – मु 0 अ 0 सं0–205 / 21 धारा 3/25 आर्स एक्ट बनाम अकरम ।
04 – मु 0 अ 0 सं0-206 / 21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम फैज ।
05 – मु 0 अ 0 सं0-207 / 21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम दानिश ।
06 – मु 0 अ 0 सं0-208 / 21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम नदीम ।
07 – मु 0 अ 0 सं0-209 / 21 धारा 4/25 आर्स एक्ट बनाम खालिद ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
01- प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार मय टीम थाना मिलक , 02- प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह मय टीम एसओजी रामपुर ।
फरार अभियुक्तगण का नाम व पता
01 – सैफ अली पुत्र नबाब अली निवीसी घेर मर्दान खाँ थाना कोतवाली , रामपुर ।
02 – बकार पुत्र मुन्ने निवासी काशीराम कॉलोनी थाना मंझोला , मुरादाबाद ।
03 – मौ 0 हसीब पुत्र वलीहद नि 0 तकिया सरवर शाह थाना गंज , रामपुर ।
04 – इरशाद अली पुत्र मौ ० इस्तकाम नि 0 मदीना मस्जिद अजीतपुर थाना सिविल लाइन , रामपुर ।
बरामदगी
01 – अभियुक्त तोसीफ उर्फ भाई भेडिया पुत्र उस्मान उर्फ अजीम कुरैशी के कब्जे से 01 अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए । 02 – अभियुक्त अकरम पुत्र सफदर अली के कब्जे से 01 अद्द नाजायज तमंचा देशी 12 बोर जिसकी नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस 12 बोर एवं 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुए । 03 – अभियुक्त फैज पुत्र नईम के कब्जे से 01 छुरी बरामद हुई । 04 – दानिश पुत्र शाहिद हुसैन के कब्जे से 01 छुरी बरामद हुई । 05 – नदीम पुत्र सलीम के कब्जे से 01 छुरी बरामद हुई । 06 – खालिद पुत्र आसिफ के कब्जे से 01 छुरी बरामद हुई । 07 – गाड़ी से लकडी का 01 गट्टा , 01 कुल्हाडी , रस्सी के टुकडे एवं 02 नम्बर प्लेट बरामद हुई । पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग जंगल में घूमने वाले छुट्टा गोवंशीय पशुओं का वध करके अपने साथियों के सहयोग से गौवंशीय मांस को गाडी में भरकर ले जाकर बेच देते हैं । हम लोगों ने आसपास के क्षेत्रों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है । साथ ही बताया कि हम जनपद बरेली , शाहजहांपुर से गौवंशीय पशु लाते हैं । रूद्रपुर में काटते हैं और उनके मांस को बेचने हेतु रामपुर , मुरादाबाद ले जाते हैं । इस तरह अपनी सुख सुविधाओं के लिए अवैध धन अर्जित कर लाभ कमाते हैं । दिनांक 06-06-2021 को हम लोग ग्राम रठौण्डा की तरफ से गाडी में गौवंशीय मांस भरकर बिकी हेतु मिलक बाईपास होते हुए रामपुर / मुरादाबाद की ओर जा रहे थे तो चैकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए गौवंशीय मांस से भरी गाडी को छोडकर हम भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में दिनांक 06-06-2021 को थाना मिलक पर मु 0 अ 0 सं0-201 / 21 धारा 3 / 5 क / 8 सीएस एक्ट पंजीकृत हुआ था ।